Viral News: 6वी क्लास के बच्चे ने अपनी हिंदी टीचर पर लिखा ऐसा निबंध, देख लाल-पिली हो गई टीचर,

Viral News: 6वी क्लास के बच्चे ने अपनी हिंदी टीचर पर लिखा ऐसा निबंध, देख लाल-पिली हो गई टीचर,

ये भी पढ़े – Viral News: मोमोस की शॉप पर हैल्पर के लिए दुकानदार ने लगाया जॉब का पोस्टर, सैलरी जान उड़ जायगे होश,

Viral News: 6वी क्लास के बच्चे ने अपनी हिंदी टीचर पर लिखा ऐसा निबंध, देख लाल-पिली हो गई टीचर, सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ ना कुछ चर्चा में रहता है। यहां वीडियो के अलावा कई पोस्ट भी मनोरंजन और सोचने का विषय बनते हैं। इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रही है जो एक छात्र की आंसर शीट है, जिसमें उसने अपनी पसंदीदा शिक्षिका पर निबंध लिखा है। उसने उसमें ऐसी बातें लिखी हैं जिसे पढ़कर हर किसी को खुशी मिलती है। सोशल मीडिया पर लोगों का उत्साह देखकर यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है।

निबंध पढ़ लाल-पिली हो गई टीचर

एक पोस्ट में लोग देख सकते हैं कि एक छात्र ने अपने पसंदीदा शिक्षक की बड़ी तारीफ की है। उसने कई कसीदें पढ़ी हैं और उन्हें उनके लेख में साझा किया है। शिक्षक को भी उस छात्र का निबंध अच्छा लगा है। छात्र छठी कक्षा में पढ़ता है और उसके शिक्षक का नाम भूमिका सिंह है। एक्जाम में शिक्षक के बारे में निबंध लिखने का निर्देश था और उसने उस पर शानदार लेख लिख दिया। लोगों की उनके लेख पर मुस्कान आ रही है और कमेंट बॉक्स में उनकी प्रतिक्रिया भी बड़ी है। यह पोस्ट @Rajputbhumi157 नाम के हैंडल पर साझा किया गया है।

ये भी पढ़े – Online Shadi ka Video: दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन रचाई शादी, वीडियो कॉल पर दूल्हे ने भर दी दुल्हन की मांग, देखे वीडियो –

आइये देखते है बच्चे ने निबंध में क्या लिखा

आप देखेंगे कि इस लेख में लिखा है, “हमें हमारे सभी अध्यापक पसंद हैं. परंतु उनमें से एक अध्यापिका हैं, जो हमें बहुत प्यार करती हैं. उनका नाम है भूमिका और वो हमें हमेशा अच्छी बातें बताती हैं. हम उनसे काफी ज्यादा प्यार करते हैं परंतु वो अब हमें नहीं पढ़ाती हैं. क्योंकि अभी उनकी परीक्षा चल रही है. जब उनकी परीक्षा खत्म हो जाएगी तो वो फिर हमें पढ़ा सकती हैं. वो हमें हिंदी पढ़ाती हैं और बहुत अच्छे से समझाती हैं. उनका जन्मदिन 4 जून को है और आज हम सब उनके साथ होली खेलने वाले हैं. उनके अंदर सब गुण हैं. हमारी भूमिका मैम सबसे अच्छी हैं.”

1 thought on “Viral News: 6वी क्लास के बच्चे ने अपनी हिंदी टीचर पर लिखा ऐसा निबंध, देख लाल-पिली हो गई टीचर,”

Comments are closed.