Dulhan Ka Video – शादी के मंडप में सोते दुल्हन का वीडियो हुआ वायरल, दूल्ह का उठाने का अंदाज देख लोगो की छूट गए हसी,
ये भी पढ़े – कॉपर के पाइप से शख्स ने पानी गर्म करने के लिए लगाया ऐसा जुगाड़, वस मिनटों में होगा पानी गर्म,
Dulhan Ka Video – भारत में सर्दी के साथ ही साथ शादी का भी मौसम चल रहा है। आपके आस-पास भी किसी के घर में शादी या तो होने वाली होगी या फिर हाल ही में हुई होगी। अब देश में इतनी शादियां हो रही हैं तो उनके वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल होना काफी आम बात है। हर दिन सोशल मीडिया कई सारे वीडियो वायरल होते हैं जो किसी के शादी के फंक्शन का होता है। इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जिसने लोगों का दिल जीत लिया है।
ये भी पढ़े – Stunt Video – प्लेन से बिना पैराशूट के कूद गया शख्स, फिर जो हुआ देख यकीन नहीं कर पाओगे,
दुल्हन को आ गई नींद
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो शादी के दौरान की है। मंडप में दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं। दूल्हे को देखकर ऐसा लगता है कि पंडित जी शादी के मंत्र पढ़ रहे हैं। इसी बीच वहां बैठा एक शख्स जो वीडियो बना रहा होता है, दूल्हे को बुलाकर बताता है कि दुल्हन सो रही है। इसके बाद दूल्हा बड़े आराम से उसे उठाता हुआ दिखाई देता है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।