Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

काका ने दिमाग से बना दी 6 टायर वाली स्पोर्ट बाइक इस गाड़ी को देख कर हर कोई बोला वा भयी वा

By
On:

Six Wheeler Vehicle: चच्चा ने जुगाड़ से बना डाली 6 पहिए वाली गाड़ी, जिसके सामने स्पोर्ट बाइक भी है फ़ैल, देखे वीडियो, देश के लोग अब वैज्ञानिकों से भी आगे निकल रहे है, आये दिन एक से बढ़कर एक तिगड़म लगा कर अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई न कोई जुगाड़ लगा ही लेते है। इसी कड़ी में चीन के एक बूढ़े इंजीनियर चाचा ने पुराने कलपुर्जों को मिलाकर 6 पहिए की एक ऐसी बाइक बना दी जिसे लेकर जब वे सड़क पर उतरे तो देखने वाले मुड़-मुड़कर देखने लगे. उनका यह कारनामा देसी जुगाड़ का एक ताजा और बेहतरीन नमूना है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हम आपको बता दे की दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो शेयर किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह चीन के एक शहर का वीडियो है और इस बाइक को बनाने वाले चाचा एक सीनियर इंजीनियर हैं. उन्होंने गैराज में पड़े पुराने और उपयोग में नहीं आने वाले कलपुर्जों की मदद से 6 पहिए की इस बाइक को बनाया है. यह बाइक देखने में एकदम घोड़े की तरह लग रही है.

चच्चा ने जुगाड़ से बना डाली 6 पहिए वाली गाड़ी, जिसके सामने स्पोर्ट बाइक भी है फ़ैल, देखे वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर जुगाड़ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसे देख बड़े-बड़े इंजीनियर भी हैरान हो गए है,आइये आपको बताते है इस अनोखे जुगाड़ के बारे में। इसमें उन्होंने पीछे एक छोटी सी मशीन भी फिट कर रखी है, जो इंजन का काम कर रही है. उसी इंजन के सहारे यह बाइक चलती नजर आ रही है. वैसे तो यह बहुत ही धीरे चल रही है, लेकिन इसको देखने वाले मुड़ मुड़कर सड़क पर देख रहे हैं. इस बाइक में चाचा ने ऊपर हैंडल भी लगाया हुआ है, जिसको उन्होंने हाथ से पकड़ रखा है.

काका ने दिमाग से बना दी 6 टायर वाली स्पोर्ट बाइक इस गाड़ी को देख कर हर कोई बोला वा भयी वा

चच्चा ने जुगाड़ से बना डाली 6 पहिए वाली गाड़ी, जिसके सामने स्पोर्ट बाइक भी है फ़ैल, देखे वीडियो, इसके अलावा पैर रखने के लिए नीचे पायदान भी बनाया है. पहिए की जगह उन्होंने छोटे-छोटे गोल गेंदों का प्रयोग किया है, जिसके सहारे यह गाड़ी आगे बढ़ रही है. फिलहाल ट्विटर पर इस वीडियो को @TansuYegen नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है कि चीन में इंजीनियर ने कबाड़ का सामान जुटाकर मेकैनिकल घोड़ा बना दिया है.

यह भी पढ़े : Desi Jugad – किसान ने इस दमदार देसी जुगाड़ से बनाया पंप, Video देख लोग रह गए हैरान,

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “काका ने दिमाग से बना दी 6 टायर वाली स्पोर्ट बाइक इस गाड़ी को देख कर हर कोई बोला वा भयी वा”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News