HometrendingShivraj Singh Chauhan - मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारियां

Shivraj Singh Chauhan – मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारियां

पेसा एक्ट और जनसेवा अभियान को लेकर कार्यक्रम

बैतूल – Shivraj Singh Chauhan – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आज एडीएम श्यामेंद्र जायसवाल, एसडीएम केसी परते, तहसीलदार प्रभात मिश्रा, सीएमओ अक्षत बुंदेला, पीडब्ल्यूडी ईई मोहन डहेरिया ने प्रशासनिक दल के साथ स्थलों का निरीक्षण किया। इस संभावित कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेलीकाप्टर पुलिस ग्राऊंड पर लैंड कराने की तैयारियां की जा रही हैं। प्रशासन की टीम ने हेलीपेड का जायजा लिया। इसके बाद न्यू बैतूल स्कूल कोठीबाजार ग्राऊंड में कार्यक्रम स्थल बनाने के लिए भी निरीक्षण किया गया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पेसा एक्ट और जनसेवा अभियान के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Shivraj Singh Chauhan – मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारियां

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत बैतूल जिले में लगभग 1 लाख 84 हजार आवेदन आए थे। जिनमें से लगभग 1 लाख 55 हजार आवेदन का निराकरण कर दिया गया था। करीब 23 हजार आवेदन निरस्त कर दिए गए। पोर्टल सहित अन्य कारणों से 3 हजार आवेदन लंबित है। जनसेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों में से 50 फीसदी आवेदन आयुष्मान कार्ड बनवाने के थे। इसी अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ग्रामीण हितग्राहियों से संवाद कर जनसेवा अभियान का फीडबैक लेंगे।

Shivraj Singh Chauhan – मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारियां

यह भी बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम संभाग स्तरीय है और इस कार्यक्रम में बैतूल-होशंगाबाद और हरदा तीन जिलों के लोग शामिल होंगे। प्रशासन ने इस संभावित कार्यक्रम को लेकर बताया कि 30 नवम्बर या 2 दिसम्बर को मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम बन सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular