Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैठक में गुस्सा हुए शिवराज सिंह चौहान, अधिकारियों की लगाई क्लास..

By
On:

Shivraj Singh Chouhan: केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के विदिशा में दिशा की बैठक के दौरान अधिकारियों पर नाराज हो गए। अधिकारियों के द्वारा संतोषजनकर जवाब न मिलने पर शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब अधिकारियों को ही कुछ नहीं पता तो भला किसानों की मदद कैसे होगी? इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि सरकारी की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक ढंग से हो रहा है कि नहीं इस पर नजर रखें।

बीज वितरण की जानकारी न मिलने पर हुए नाराज

विदिशा में दिशा की बैठक के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने गंजबासौदा में घटिया सोयाबीन बीज की शिकायत पर गंभीर चिंता जताई और कहा कि यह स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने भंडारण प्रणाली और किसानों द्वारा बीज खरीद की प्रक्रिया पर पूरी रिपोर्ट अधिकारियों से मांगी तो अधिकारी बगले झांकने लगे और कोई ही जवाब नहीं दे पाए। अधिकारियों के इस रवैये पर शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई और भड़क गए। इतना ही नहीं बैठक के दौरान जब शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से बीज आदि का डाटा मांगा तो वो भी अधिकारी नहीं दे पाए और न ही शिवराज सिंह के सवालों का कोई जवाब दे पाए। इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब अधिकारी ही जवाब नहीं दे पाएंगे तो किसानों की मदद कैसे होगी।

शिवराज सिंह ने दिए दिशा निर्देश

बैठक के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्दश देते हुए कहा कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से ये भी कहा है कि सरकार की जो भी योजनाएं चल रही हैं उन पर आप सभी को नजर रखनी चाहिए। जो काम किया जा रहा है उसकी गुणवत्ता आपको जांचनी परखनी चाहिए। जनप्रतिनिधियों को हर योजना के कामों की मॉनिटरिंग करनी है।
 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News