100cc सेगमेंट में Honda का नाम रौशन कर रही नई Shine, 65kmpl माइलेज के साथ कीमत बेहद ही कम…, भारत में बढ़ते पेट्रोल के दाम की वजह से लोग माइलेज वाली गाड़िया लेना पसंद कर रहे है। ऐसे में अगर आप भी एक माइलेज वाली बाइक लेना चाहते है तो Honda लेकर आया Shine का 100cc वाला मॉडल। जिसका नाम Honda Shine 100 रखा गया है। आइये जानते है इसके बारे में…
Honda Shine 100 में मिलता है पैसा वसूल माइलेज
Honda Shine 100 के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 98.98cc का BS6 इंजन दिया गया है जो कि 7.28 bhp की अधिकतम पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करे तो यह बाइक 65 kmpl माइलेज देने में सक्षम है।
Honda Shine 100 के देखे शानदार फीचर्स
Honda Shine 100 में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें एनालॉग, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल लेवल रीडआउट, न्यूट्रल इंडिकेटर और चेक इंजन लाइट जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल रहे है। इसमें आपको जबरदस्त ब्रैकिंग सिस्टम के साथ शानदार सस्पेंशन क्वालिटी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़े- Desi Jugaad शख्स ने जुगाड़ से बना दिया चलता-फिरता कूलर, जिसे देख हिल गया अच्छे-अच्छो का दिमाग
Honda Shine 100 की कीमत और कलर
Honda Shine 100 की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत ₹ 65,011 एक्स शोरूम से शुरू हुई है। इसमें आपको कई सारे आकर्षक कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है जो क्रमशः Black with Red Stripes, Black with Blue Stripes, Black with Gold Stripes, Black with Grey Stripes, Black with Green Stripes शामिल है।
3 thoughts on “100cc सेगमेंट में Honda का नाम रौशन कर रही नई Shine, 65kmpl माइलेज के साथ कीमत बेहद ही कम…”
Comments are closed.