Amazing Facts: शादी की पहली रात को ही सुहागरात क्यों कहते है? जानिए वजह…

Amazing Facts: शादी की पहली रात को ही सुहागरात क्यों कहते है? जानिए वजह…, हमारा देश में जगह-जगह पर अलग-अलग रस्मों से शादी की जाती है। शादी की रस्मे निभाई जाती है। इन रीती-रिवाजो के पीछे कई सारी वजह व कारण छिपे होते है। कुछ काफी मजेदार तो कुछ काफी कठिन होती है। ऐसा ही एक दिलचस्प सवाल हम आपके लिए लेकर आये है कि शादी की पहली रात को ही सुहागरात क्यों कहते है? क्या आपको पता है तो चलिए जानते है….

ये भी पढ़े- 100cc सेगमेंट में Honda का नाम रौशन कर रही नई Shine, 65kmpl माइलेज के साथ कीमत बेहद ही कम…

सुहागरात का अर्थ?

सुहागरात दो शब्द से मिलकर बना है सुहाग और रात। इसका मतलब यह है कि शादी के बाद लड़की सुहागन कहलाती है और सुहागन होने के बाद लड़की की वह पहली रात होती है जिसे हम सुहागरात कहते है। इस दिन दोनों लड़का और लड़की एक दूसरे से बात करके एक दूसरे को अच्छे से जानने की कोशिश करते है। दोनों ही विवाहित जोड़ा एक साथ वह रात बीतता है।

ये भी पढ़े- Desi Jugaad बिना किसी झंझट के ऊँगली में फंसी अंगूठी को निकालने का सरल उपाय, देखे वीडियो

सुहागरात के दिन न करे यह गलती

  • आपकी नई-नई शादी होती है तो दो अनजान इंसान आपस में मिलते है, एक दूसरे को जानने की कोशिश करते है तो इस दिन भूलकर भी होने अतीत में बीती बातो का जिक्र नहीं करना चाहिए।
  • सुहागरात के दिन अपने परिवार वालो के बारे में बात नहीं करना चाहिए जिससे कि आप अपने परिवार के बारे में एक-दूसरे से बुराई करते हैं आपके पार्टनर के मन में आपके परिवार के प्रति खटास पैदा हो सकती है।
  • शादी की पहली रात को अपने पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने में जल्दबाजी नहीं करना चाहिए इससे आपका इम्प्रेशन खराब हो सकता है। जिसकी वजह से वह नाराज व गुस्सा भी हो सकता है।
  • सुहागरात के दिन दोनों ने अच्छी-अच्छी बाते करना चाहिए, आप अपने पार्टनर की तारीफ भी कर सकते है या फिर उन्हें हँसाने के लिए आप कुछ एक्टिविटी भी कर सकते है जिससे कि वह आपके पास कम्फर्टेबल महसूस कर सके।
  • इस दिन किसी के बारे में बुराई नहीं करनी चाहिए हो सके तो अच्छे मोमेंट्स को याद करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हो तो आपके पार्टनर के सामने आपकी रिस्पेक्ट कम हो सकती है।

1 thought on “Amazing Facts: शादी की पहली रात को ही सुहागरात क्यों कहते है? जानिए वजह…”

Comments are closed.