बैतूल के युवक की Shimla मे Road Accident में मौत

By
On:
Follow Us

जयपुर में मेडिकल की कर रहा था पढ़ाई

Shimla Road Accident – बैतूल – शिमला के जिला लाहोल एवं स्पिती के काजा पुलिस थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बैतूल के एक युवक की मौत हो गई वहीं हरियाणा(Hariyana) निवासी दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल को पहले काजा हास्पिटल ले गए उसके बाद उसे आईजीएमसी हास्पिटल रेफर कर दिया गया।

बाईक पर शिमला घुमने गए थे | Shimla Road Accident

मिली जानाकरी के मुताबिक 23 साल का शुभम कवड़कर निवासी सेमरा पाडंरी तहसील मुलताई जिला बैतूल अपने दोस्त 20 साल के राजन निवासी हरियाणा के साथ बाईक पर शिमला(Shimla) घुमने गए थे। 23 अप्रैल को बाईक क्र. एचपी03सी7266 शिमला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके कारण शुभम कवड़कर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं राजन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। स्थानिय पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

मेेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था शुभम | Road Accident

शुभम कवड़कर सेमरा पाडंरी के सरपंच रवि कवड़कर का पुत्र है और  जयपुर में मेेडिकल कॉलेज(Medical College) में पढ़ाई कर रहा था। इस साल शुभम सेकेण्डीयर मे गया था। शुभम की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव मे शोक व्याप्त हो गया। परिजन सूचना मिलते ही कल शिमला के लिए रवाना हो गए।

सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक शुभम का शव शिमला से रवाना हो गया है। कल सुबह तक चंडीगढ़ पहुंचेगा। वहां से फ्लाइट से नागपुर और नागपुर से कल शाम तक गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। 

Leave a Comment