spot_img
HomeमनोरंजनShilpi Raj viral MMS : शिल्पी राज का अब ये वीडियो हुआ...

Shilpi Raj viral MMS : शिल्पी राज का अब ये वीडियो हुआ वायरल, MMS पर तोड़ी चुप्पी

MMS वायरल होने के बाद से चर्चा में आई भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के गाने इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर ‘ट्रेंड कर रहा है. जब से शिल्पी का कथित MMS वायरल हुआ है, लोगों की शिल्पी राज के बारे में जानने की कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी बढ़ गई है. इस बीच शिल्पी राज का भोजपुरी गाना ‘ज़िन्दगी बन गए हो तुम’ तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को अबतक 33 लाख से ज्यादा के व्यूज आ चुके हैं.

‘जिन्दगी बन गए हो तुम’ को मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स

हिंदी गाना ‘जिन्दगी बन गए हो तुम’ (Zindagi Ban Gaye Ho Tum) का भोजपुरी वर्जन के वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) के साथ एक्ट्रेस महिमा सिंह (Mahima Singh) लीड रोल में नजर आ रही हैं. दोनों ही एक्टर्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे के प्यार में दिख रहे हैं. दोनों संग में जमकर रोमांस कर रहे हैं. इस सुपरहिट गाने को अरबिंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने अपनी शानदार आवाज से फैंस को गदगद कर दिया हैं. ये भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

MMS वीडियो को लेकर सिंगर ने तोड़ी चुप्पी

इंटरव्‍यू में श‍िल्‍पी कहती हैं, ‘यकीन मानिए, मैंने अभी तक वो MMS वीडियो नहीं देखा है. मुझे किसी ने बताया कि वीडियो को मेरे नाम पर प्रचारित किया जा रहा है. मैं यह सोचकर दंग हूं कि आख‍िर वीडियो में वो लड़की कौन है. सच तो यही है कि उस वीडियो में मैं नहीं हूं. ये एक साजिश है, मुझे बदनाम करने की.’

Source – Internet

RELATED ARTICLES

Most Popular