Sher Ko Mare Thappad: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक शेर को पांच बाघ मिलकर घेर लेते हैं. फिर जो नजारा दिखा पहले कभी नहीं देखा होगा.
बाघ और बाघ के दोस्तों ने मिल कर शेर को मरे थपाड़े देखे इनके नज़ारे का वीडियो
Sher Ko Mare Thappad: वाइल्ड एनिमल फाइट वीडियो सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होते रहते हैं. शेर, चीता और तेंदुओं को आपने अन्य जानवरों का शिकार करते हुए खूब देखा होगा. लेकिन बहुत कम ही ऐसा देखा होगा जब एक शेर और 5 बाघों में फाइट हो रही हो. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जगह पर एक शेर 5 बाघों से घिरा हुआ है और बारी-बारी सब उसपर हमला करते हैं. हालांकि ये हमला मस्ती-मजाक में सभी करते नजर आते हैं. लेकिन शेर खुद को यहां बेबस अवस्था में ही पाता है.
बाघ और अकेले शेर की लड़ाई
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक पिंजड़े में एक शेर और 5 बाघों को एक साथ रखा गया है. अगले ही पल किसी बात पर उनकी अनबन हो जाती है. पांचों बाघ मिलकर टीम बना लेते हैं और शेर पर टूट पड़ते हैं. अकेला पिंजड़े में खुद को शेर घिरा हुआ पाता है. इस दौरान कई बाघ शेर को धड़ाधड़ थप्पड़ मारते भी नजर आ रहे हैं. शेर बेबस होकर सिर्फ पिटता हुआ दिख रहा है. आपने किसी शेर को इतना बेबस कभी नहीं देखा होगा. हालांकि यह वीडियो जानवरों के खेल का हिस्सा ही प्रतीत होता है.
यह भी पढ़े : Kisan ka Jugaad – किसान ने गेंहू की फसल काटने के लिए लगाया तगड़ा जुगाड़, देखे वीडियो,
Sher Ko Mare Thappad:
कभी नहीं देखा होगा आपने ऐसा नज़ारा
शेर और बाघों को आपस में गुथते हुए आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इस वीडियो wildlifeanimall नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स के धड़ाधड़ रिएक्शन आ रहे हैं. वीडियो को अभी तक हजारों की संख्या में लाइक्स और व्यूज भी पड़ चुके हैं.
2 thoughts on “Sher Ko Mare Thappad: बाघ और बाघ के दोस्तों ने मिल कर शेर को मरे थपाड़े देखे इनके नज़ारे का वीडियो”
Comments are closed.