3 दोस्त मजे से बैठे थे केक कट करने
Sher Ka Video – जब कभी पार्टी करने का मन होता है तो हम अपने दोस्तों को लेकर एन्जॉय करने पहुँच जाते हैं। अब गौर फरमाइए की आप मजे से अपने दोस्तों के साथ बैठे हैं और मजे से पार्टी एन्जॉय कर रहे हैं और तभी वहां शेर की एंट्री हो जाए तो मंजर क्या होगा। ऐसा ही कुछ देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ तीन लोग मजे से चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं, लेकिन तभी वहां एक अनजान खूंखार जानवर को देख उनके चेहरे की हवाइयां उड़ जाती है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Kisan Ka Jugaad – किसान ने अपनी फसल को पक्षियों से बचाने लगाया Jugaad
बब्बर शेर की एंट्री से उड़ गए होश | Sher Ka Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे रात के अँधेरे में कुछ लोग कुर्सि पर बैठकर मौज मस्ती कर रहे होते हैं, लेकिन तभी पीछे से एक बब्बर शेर की एंट्री हो जाती है, जिसे देखकर एक शख्स का रिएक्शन तो देखने लायक हो सकता है. वीडियो में एक शख्स शेर को देखने के बाद इतना डर जाता है कि, अपनी कुर्सी को कस कर पकड़ लेता है और इस दौरान उसकी आंखें फटी की फटी रह जाती है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है, मानो उसकी दिल की धड़कनें जरूरत से ज्यादा तेज हो गई हों।
— NO CONTEXT HUMANS 👤 (@HumansNoContext) October 31, 2023
वायरल हुआ वीडियो | Sher Ka Video
बब्बर शेर से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर HumansNoContext नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. 12 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 10.4 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 67 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Cobra Aur Bandar Ka Video – नागराज की पूँछ पकड़ कर खेलने लगे बंदर मामा