Sher Ka Video – एक साथ पानी पीते नजर आए 20 शेर 

By
On:
Follow Us

पहले आया एक शेर फिर पीछे आ गया पूरा झुंड 

Sher Ka Videoजंगल से जुड़े कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिसमे की हमें जंगल की जिंदगी से जुड़े कुछ शानदार तथ्य देखने मिलते हैं किस तरह जानवरों में एकता होती है। जी हाँ आपने कई वीडियो देखे होंगे लेकिन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उसमे देखा जा सकता है की कैसे एक साथ 20 शेरों का झुण्ड पानी पिने आया है और एक साथ में पानी पी रहा है। 

इकट्ठा हुए शेर | Sher Ka Video 

दक्षिण अफ़्रीका में मालामाला गेम रिज़र्व में (MalaMala Game Reserve in South Africa), हाल ही में 20 शेरों का झुंड रेत नदी के एक छोटे से झरने से पानी पीने के लिए इकट्ठा हुआ, जिससे काफी दिलचस्प और अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। 

वायरल हुआ वीडियो | Sher Ka Video 

तस्वीर-परफेक्ट पल को LatestSightings.com. के संस्थापक और सीईओ नदाव ओस्सेंड्राइवर द्वारा रिकॉर्ड और शेयर किया गया था।

Source – Internet 

Leave a Comment