बैतूल:- श्री दादाजी धूनी वाले जी के चमत्कार तो देश दुनिया मै प्रचलित है और इसी भक्ति मै लिन बैतूल जिले के विनोबा वार्ड निवाशी राठौर परिवार की प्रति वर्ष एक अटूट पद यात्रा बैतूल से खण्डवा के लिए निकाली जाती है राठौर परिवार से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारा परिवार प्रति वर्ष दादाजी के आशीर्वाद से पद यात्रा निकालता है यूं ही साल निकलते जा रहे है परन्तु दादा जी की कृपा से हमारा परिवार सभी खुशी से रह रहा है यह दादाजी के आशीर्वाद की ही कृपा है तथा हमारे घर पर सभी महिला तथा पुरुष सम्मिलित होते है और दादाजी का आशीर्वाद लेने के लिए खण्डवा जाते है उन्होंने ये भी बताया कि हमारे ग्रह निवास पर हर वर्ष प्रसादी का कार्यक्रम भी होता है तो सभी भक्त जनों से हमारा एक ही निवेदन होता है अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रसादी का लाभ उठाए
श्री श्री 1008 धूनीवाले दादाजी मालिक की असीम कृपा एवं आशीर्वाद से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बैतूल से खंडवा दादा धाम पदयात्रा 🚩🚩🌺🚩🌱🚩🌺🚩🚩
का निशान पूजन दिनांक 2 3/06/2025 को सुबह 11बजे से मेरे निज निवास पर रखा गया है, जिसमें आरती पूजन
जिसमें आप सभी धर्म प्रेमी / दादा भक्त सपरिवार सादर आमंत्रित हैं 🙏
*🙏जय श्री दादाजी
की🙏*
विनोबा वार्ड बैतूल
निवेदक कृष्णा कंट्रकशन कृष्णा ट्रेडर्स रमेश उषा राठौर रोहित राठौर रिंकू राठौर दक्ष राठौड़ वंश राठौर यह नाम उसमें डाल देना
तथा हमारे ग्रह निवास पर श्री दादाजी प्रसादी का भी आयोजन रखा गया है कृपया राठौर परिवार का आप सभी भक्तों ओर श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है अधिक संख्या में आकर दादा नाम का ओर प्रसादी का लाभ उठाए धन्यवाद जय श्री दादाजी की