बैतूल:- आमला मार्ग पर किला खंडारा के पास की लगभग 100 मीटर सीसी सड़क बीचोबीच से पूरी तरह से फट चुकी है और एक गहरी नाली जैसी दरार इस मार्ग के बीच देखी जा सकती है। यह दरार अब इतनी गहरी हो गई है कि अगर कोई दोपहिया वाहन चालक ध्यान नहीं दे तो कभी भी उसकी जान पर बन सकती है।
1. यह मार्ग आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों की जीवनरेखा है। यही मुख्य मार्ग आमला से होकर बैतूल व अन्य ग्रामों की ओर जुड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क कुछ वर्षों पहले ही बनाई गई थी, हालांकि सड़क की गुणवत्ता ठीक-ठाक है लेकिन किला खंडारा के पास सड़क के बीचो-बीच दरार आ जाने के चलते यहां बाइक चालक दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
2. इस आमला-खंडारा मार्ग से सबसे ज्यादा छोटे किसान रोजाना सुबह-सुबह बैतूल के लिए अपनी फसल लेकर निकलते हैं। बड़े वाहनों को खतरा नहीं है लेकिन बाइक चालकों के लिए बीचों-बीच दरार बड़ी मुसीबत बन गई है।
3. बारिश के मौसम में यह दरार और भी खतरनाक हो सकती है। वाहन चालकों की मांग है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत की जाए और बीच सड़क में बनी इस गहरी दरार को तत्काल भरा जाए ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
बैतूल:- आमला-खंडारा मार्ग पर रोड के बीच गहरी दरार बनी खतरा, नाली जैसी दरार में तब्दील हुई सड़क

For Feedback - feedback@example.com