Sher Aur Sherni Ki Ladai – जंगल में शेर अपनी ताकत से राजा होता है तो वहीं दूसरे सभी जानवर शेर से काफि खौफ भी खाते हैं। कई बार ऐसा देखने में आता है की जंगल के राजा पर ही चीज़ें उलट जाती हैं और सब कुछ बब्बर शेर के विपरीत हो जाता है। जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है।
जहाँ एक शेरनी ही बब्बर शेर पर हावि हो जाती है। दरअसल बब्बर शेर शेरनी को छेड़ने की गलती कर बैठता है जिसके बाद दोनों के जोरदार लड़ाई हो जाती है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और बब्बर शेर की हालत पर सबको दया भी आ रही है।
Also Read – Bull Ka Video – तीन सींग वाले सांड का Video वायरल, आपने पहले देखा क्या
शेरनी ने कर दी शेर की हालत ख़राब | Sher Aur Sherni Ki Ladai
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर और शेरनी आपस में भिड़ना शुरू कर देते हैं. पहले शेर पास जाकर शेरनी को छेड़ देता है और गुस्से में शेरनी उसे कड़ा सबक सिखा देती है. फ्रेम में जो नजारा दिखा उस पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है. वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है |
Also Read – Girgit Ka Video – जरा सी देर में गिरगिट ने बदले न जाने कितने रंग, वीडियो देख कर आप भी हो जाएंगे हैरान
सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Sher Aur Sherni Ki Ladai
शेर और शेरनी का यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसेlionsdaily_ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. कुछ ही घंटे में इसे हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.