Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sher Aur Sherni Ki Ladai – शेरनी ने कर दिया बब्बर शेर बुरा हाल, हो गई जोरदार लड़ाई  

By
On:

Sher Aur Sherni Ki Ladaiजंगल में शेर अपनी ताकत से राजा होता है तो वहीं दूसरे सभी जानवर शेर से काफि खौफ भी खाते हैं। कई बार ऐसा देखने में आता है की जंगल के राजा पर ही चीज़ें उलट जाती हैं और सब कुछ बब्बर शेर के विपरीत हो जाता है। जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है।

जहाँ एक शेरनी ही बब्बर शेर पर हावि हो जाती है। दरअसल बब्बर शेर शेरनी को छेड़ने की गलती कर बैठता है जिसके बाद दोनों के जोरदार लड़ाई हो जाती है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और बब्बर शेर की हालत पर सबको दया भी आ रही है। 

Also Read – Bull Ka Video – तीन सींग वाले सांड का Video वायरल, आपने पहले देखा क्या  

शेरनी ने कर दी शेर की हालत ख़राब | Sher Aur Sherni Ki Ladai 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर और शेरनी आपस में भिड़ना शुरू कर देते हैं. पहले शेर पास जाकर शेरनी को छेड़ देता है और गुस्से में शेरनी उसे कड़ा सबक सिखा देती है. फ्रेम में जो नजारा दिखा उस पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है. वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है |

Also Read – Girgit Ka Video – जरा सी देर में गिरगिट ने बदले न जाने कितने रंग, वीडियो देख कर आप भी हो जाएंगे हैरान 

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Sher Aur Sherni Ki Ladai 

शेर और शेरनी का यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसेlionsdaily_ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. कुछ ही घंटे में इसे हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। 

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Sher Aur Sherni Ki Ladai – शेरनी ने कर दिया बब्बर शेर बुरा हाल, हो गई जोरदार लड़ाई  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News