Sher Aur Hathi Ka Video : आराम फर्मा रहे शेर का हाथी ने कर दिया हमला, दुम दबा कर भगा जंगल का राजा, देखें मजेदार वीडियो    

By
On:
Follow Us

Sher Aur Hathi Ka Videoजंगल में शेर अपनी ताकत से राजा होता है लेकिन यहाँ जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमे साफ़ देखा  जा सकता है की जंगल के राजा को हठी ने खदेड़ दिया जी हाँ एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शेर मजे से बैठ कर आराम फरमा रहा होता है तभी अचानक पीछे से एक हाथी आ जाता है और शेर पर चुपके से हमला बोल देता है। जिससे शेर डर कर वहां से भाग जाता है वीडियो देखने में काफी मजेदार है जिस तरह से शेर भागता है।  

हाथी ने शेर को खदेड़ा 

वीडियो में दिख रहा है कि जंगल में एक जगह पर जंगल का राजा यानी शेर मजे से आराम फरमा रहा होता है. उसे पता ही नहीं होता कि उससे साथ आगे क्या होने वाला है. शेर के पास धीरे-धीरे कदमों से हाथी आ जाता है और उस पर धावा बोल देता है. हाथी को अपनी तरफ आता देख शेर दुम दबाकर भाग खड़ा होता है. लेकिन आगे उसे एक और हाथी मिल जाता है.

शेर से भीड़ गया हाथी 

दुम दबा कर भगा शेर 

वायरल वीडियो में आप आगे देखेंगे कि कैसे शेर की हालत हाथी ने खराब कर दी. वो जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगता है. वीडियो को animalsinthenaturetoday नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया है. शेर की इस हालत पर नेटिजन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं. अभी तक नजारे को हजारों बार देखा जा चुका है.

Source – Internet 

Leave a Comment