Sher Aur Hathi Ka Video – जंगल में शेर अपनी ताकत से राजा होता है लेकिन यहाँ जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमे साफ़ देखा जा सकता है की जंगल के राजा को हठी ने खदेड़ दिया जी हाँ एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शेर मजे से बैठ कर आराम फरमा रहा होता है तभी अचानक पीछे से एक हाथी आ जाता है और शेर पर चुपके से हमला बोल देता है। जिससे शेर डर कर वहां से भाग जाता है वीडियो देखने में काफी मजेदार है जिस तरह से शेर भागता है।
हाथी ने शेर को खदेड़ा
वीडियो में दिख रहा है कि जंगल में एक जगह पर जंगल का राजा यानी शेर मजे से आराम फरमा रहा होता है. उसे पता ही नहीं होता कि उससे साथ आगे क्या होने वाला है. शेर के पास धीरे-धीरे कदमों से हाथी आ जाता है और उस पर धावा बोल देता है. हाथी को अपनी तरफ आता देख शेर दुम दबाकर भाग खड़ा होता है. लेकिन आगे उसे एक और हाथी मिल जाता है.
शेर से भीड़ गया हाथी
दुम दबा कर भगा शेर
वायरल वीडियो में आप आगे देखेंगे कि कैसे शेर की हालत हाथी ने खराब कर दी. वो जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगता है. वीडियो को animalsinthenaturetoday नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया है. शेर की इस हालत पर नेटिजन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं. अभी तक नजारे को हजारों बार देखा जा चुका है.
Source – Internet