Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sher aur bhense Ka Video : शेर की आई शामत, भैंसे ने किया बुरा हाल

By
On:

Sher aur bhense Ka Video – जंगल मे अक्सर आपने कई जानवर देखें होंगे लेकिन उन सभी जानवरों मे शेर ही राजा होता है क्या लेकिन कई बार राजा को भी हार का सामना करना पड़ता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक भैंसा शेर को अपने सींघ से उठा कर फेंक देता है और वो भी एक बार नहीं 2 बार। वीडियो मे आप देख सकते हैं की शेर खेत मे है और दूसरी तरफ से भैंसे आते हैं जिसमे से एक भैंसा शेर को उछाल ना शुरु कर देता है।

दुम दबा कर भागा शेर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में एक भैंसा बैठा होता है. तभी दूर से आ रहे शेर की नजर उस पर पड़ जाती है. वो उसे शिकार बनाने की मंशा से आगे बढ़ता है और भैंसे पर हमला बोल देता है. लेकिन तभी भैंसे का दोस्त वहां भागे-भागे आता है और शेर पर कहर बनकर टूट पड़ता है. वो उसे इतनी बार उठाकर पटकता है कि शेर वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझता है.

वीडियो हुआ वायरल

कहने को तो शेर जंगल का राजा होता है लेकिन इस वीडियो में आप देखेंगे कि भैंसे ने शेर की सारी हेकड़ी निकाल दी. शेर बुरी तरह से पिटकर मौके से भाग खड़ा हुआ. इस वीडियो को पोस्ट किया गया है africanwildlife1 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट से. कैप्शन में लिखा गया है, “भैंसे ने अपने झुंड को शेर से बचा लिया.”

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Sher aur bhense Ka Video : शेर की आई शामत, भैंसे ने किया बुरा हाल”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News