Sher Aur Bhainse Ka Video – भैंसे ने शेर को उठा उठा कर पटका, कर दिया हाल बेहाल  

By
On:
Follow Us

Sher Aur Bhainse Ka Videoजब बात जंगल की आती है तो सबसे पहले दिमाग में शेर ही आता है। जब शेर अपनी बहादुरी से किसी भी जानवर का शिकार करता है तो सब जानवर दहसत में आ जाते हैं। शेर अपनी ताकत में जंगल का राजा होता है लेकिन कई बार शेर पर ही पासा पलट जाता है। जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक भैंसे ने शेर को उठा उठा कर पटकता है और उसका हाल बेहाल कर देता है। 

भैंसे ने किया शेर का हाल बेहाल | Sher Aur Bhainse Ka Video 

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह भैंसा पानी में आराम से नहा रहा होता है. तभी शेर की नजर उस पर पड़ जाती है और वो पानी के अंदर घुसकर उसका शिकार करने की सोचता है |

Also Read – Jal Jeevan Mission- ग्रामीण बोले रोज नहीं मिल रहा पानी – एसडीओ बोले काम हो गया पूरा

जैसे ही शेर भैंसे के पास गया उसने रौद्र रूप धारण कर लिया. फिर क्या था पानी में ही उसने शेर की पिटाई शुरू कर दी. उसने शेर को उछाल-उछालकर सीगों से मारना शुरू कर दिया। 

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Sher Aur Bhainse Ka Video 

शेर और भैंसे से जुड़ा यह नजारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आमतौर पर शेर की किसी भी प्रकार के जंग को जीतता है लेकिन यहां मामला उल्टा पड़ गया. वीडियो को emile.kue नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Source – Internet 

Leave a Comment