HometrendingSher Aur Bhains Ka Video - भैंस से पंगा लेना शेरों को...

Sher Aur Bhains Ka Video – भैंस से पंगा लेना शेरों को पड़ा भारी 

जंगल के राजा को भी उलटे पैर भागना पड़ा

Sher Aur Bhains Ka Videoशेर जंगल का राजा होता है लेकिन जैसा की आप सभी जानते हैं की घमंड किसी भी तरह से सफल नहीं होता है इसीलिए शेर भी जब अपनी ताकत का प्रदर्शन ज्यादा करने लगता है तो वो भी मुसीबत में पड़ जाता है अब एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे जंगली बब्बर शेर भैंस के शिकार का मन बना लेते हैं और उस पर हमला बोल देते हैं लेकिन आखिर में पूरा पासा पलट जाता है और भैंस शेरों पर हावी होने लगती है। वहीं जंगल सफारी करने आए कुछ टूरिस्ट इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं। 

दो शेरों ने भैंस को घेरा | Sher Aur Bhains Ka Video 

इस वायरल हो रहे चौंकाने वाले वीडियो में, एक भैंस को दो शेरों से लड़ते हुए दिखाया जा सकता है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। यह वीडियो दिखाता है कि कैसे शिकारी भैंस से डरकर उलटे पैर भाग रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि भैंस कैसे पूरी ताकत से दो शेरों से लड़ रही है। हमले के समय, एक शेर भैंस की गर्दन को पकड़कर लटक जाता है, जबकि दूसरा शेर उस पर लगातार हमला कर रहा होता है। इस घड़ी में भी, भैंस आखिरी तक बब्बर शेरों के साथ मुकाबला करती रहती है।

वायरल हो रहा है वीडियो | Sher Aur Bhains Ka Video 

जंगल से जुड़े इस हैरतअंगेज वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @Animal_WorId नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.  2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो को 8 जून को शेयर किया गया था। 

Source – Internet 
RELATED ARTICLES

Most Popular