शादि शुदा महिलाये ऐसे लगाए बिंदी दिखेगी बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव।

शादि शुदा महिलाये ऐसे लगाए बिंदी दिखेगी बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव।

हर महिला सुंदर दिखने के लिए अपने लुक में तरह-तरह के बदलाव आए दिन करती रहती हैं। 

इसके लिए महिलाएं इंटरनेट की मदद लेकर भी काफी तरह के ट्रेंड्स को फॉलो करती हैं।

वहीं कुछ महिलाएं आज भी ऐसी मौजूद हैं, जिन्हें बेहद सिंपल रहना पसंद होता है।

अब सिंपल रहने वाली महिलाएं हो या फिर लेटेस्ट स्टाइल को फॉलो करने वाली मॉडर्न शादीशुदा महिलाएं, बिंदी लगाना लगभग सभी को पसंद होता ही है।

कहा जाता है कि बिंदी लगाने से हर शादीशुदा महिला का शृंगार पूरा हो जाता है।

साथ ही ये चेहरे की रौनक को भी बढ़ा देता है।

इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे बिंदी के कुछ डिजाइन और इन्हें लगाने से आप किस तरह स्टाइलिश दिख सकती हैं।

गोल बड़ी बिंदी

वैसे तो इस तरह की बिंदी बंगाली महिलाएं हो लगाती हैं।

  • लेकिन आप भी इस तरह की बिंदी को साड़ी के साथ लगा सकती हैं।
  • इस तरह की बिंदी गोल चेहरे वाली महिलाओं पर बेहद खूबसूरत दिखाई देती हैं।
  • ध्यान रहें कि इस तरह की बिंदी को लगाते समय आप ज्वेलरी का खास ख्याल रखें।
  • ज्वेलरी के ऑप्शन के लिए आप हैवी झुमके ट्राई कर सकती हैं।

चांद वाली बिंदी 

इस तरह की बिंदी देखने में बेहद खूबसूरत दिखाई देती है।


हालांकि वैसे तो इस तरह की बिंदी महाराष्ट्र में लगाई जाती है।


इस तरह की बिंदी को ओवल शेप के चेहरे पर ज्यादा खिली हुई दिखाई देती है।


कोशिश करें कि आप इस तरह की बिंदी को सिल्क की साड़ी के साथ ही स्टाइल करें।


ऐसा करने पर आपका लुक बेहद लाजवाब दिखाई देगा।


साथ ही आपका लुक कंप्लीट भी लगने लगेगा।

गोल छोटी बिंदी

वैसे तो ये एक साधारण सी बिंदी है, लेकिन अगर आपका चेहरा डायमंड शेप का है, तो आप कुछ इस तरह की बिंदी को ट्राई कर सकती हैं।


इस तरह की बिंदी को आप साड़ी से लेकर कुर्ती तक किसी भी ड्रेस के साथ लगा सकती हैं।


कोशिश करें कि आप इस तरह की बिंदी लगाने के बाद बालों को खुला ही रखें।


ऐसा करने से आपका लुक कंप्लीट दिखाई देगा।


आप इस तरह की बिंदी में और भी कई कलर्स को चुन सकती हैं।

Leave a Comment