Second Hand Honda City: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे टॉप सेडान कारों मे शामिल Honda City कई लोगों की फेवरिट कार है और क्यूँ ना हो यह हर मामले में खरा उतरती है। इसका लुक और डिजाइन BMW और Mercedes की अच्छी अच्छी कारों को टक्कर दे सकता है। वर्तमान में इसकी एक्स शोरूम 11.87 लाख रुपये से शुरू हो कर 15.62 लाख रुपये तक जाती है। अगर ये आपके बजट में फिट नहीं होती है, तो आप सेकंड हैंड कार के बारे में सोच सकते हैं। 25Km के माइलेज के साथ मात्र 2.88 लाख में घर लाये Honda City, BMW और Mercedes जैसी कंपनीओ को दी टक्कर,
यह भी पढ़े - इस Valentine’s Day 2023 को बनाये और भी ज्यादा रोमांटिक, अपनी गर्लफ्रेंड को ले जाये इन ब्यूटीफुल प्लेस,
Honda City 2011
Honda City का यह 2011 माॅडल Cars24 पर खरीदारी को उपलब्ध है। अब तक यह कार कुल 62,075 किलोमीटर चल चुकी है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार DL-3C पर रजिस्टर है। कार के मालिक ने इसके लिए 2.88 लाख रुपये की मांग की है, जिसे आप बात करके थोड़ा बहुत ऊपर नीचे भी कर सकते हैं।

Honda City 2012
Cars24 पर यह मॉडल खरीदारी को उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार अब तक 40,782 किलोमीटर चली हुयी है। साथ ही इस कार का इंश्योरेंस नवंबर 2023 तक वैलिड है। DL-13 रजिस्टर्ड इस कार के मालिक ने 4 लाख रुपये की मांग की है।
Honda City 2013
Cars24 पर Honda City के पेट्रोल इंजन वाला यह 2011 मॉडल खरीदारी को उपलब्ध है। DL-8C रजिस्टर्ड यह कार अब तक कुल 30,564 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार के मालिक ने इसके लिए 3.25 लाख रुपये की मांग की है।
Honda City गाड़ियों की माईलेज
जहां तक होंडा सिटी गाड़ियों की माइलेज की बात करें तो पेट्रोल इंजन लगभग लोगों को 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है तो वहीं डीजल इंजन 22 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज आसानी से देता है.

यह भी पढ़े - OLA ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में किये धांसू अपडेट, जानिए कौनसे खास अपडेट हुए
गाड़ी की ख़ासियत
वही गाड़ी की खासियत की बात करें तो इसकी सबसे खास बात यह है कि इस रेंज की गाड़ियों में इसका मेंटेनेंस सबसे कम है और साथ ही साथ मजबूती और अन्य फीचर इस गाड़ी में भरपूर है जिसके वजह से यह हमेशा से लोगों की पहली पसंद जैसी गाड़ी रही है.