Scooter Ka Jugad: इस आदमी जुगाड़ से ईट को छत पे पहुंचाने का लगाया जुगाड़ आदमी ने चेतक स्कूटर के अनोखे जुगाड़ से दर्जनों ईंट को चढ़ाया छत पर, अद्बुद्ध जुगाड़ का वायरल वीडियो देख दीवाने हुए लोग…भारतीय लोग आये दिन कई तरह के जुगाड़ के अविष्कार कर लेते है जिसमे ज्यादा से ज्यादा जुगाड़ खेती किसानी के नजर आते है पर इस बार कुछ ऐसा जुगाड़ सामने आया है जिसे देख लोग दीवाने हो रहे है, आईये जाने इस अद्बुद्ध जुगाड़ की कहानी के बारे में…
Even Bajaj could never have imagined, how this scooter could be used other than driving on the roads….. pic.twitter.com/EctbS0QWvr
— Pankaj Parekh (@DhanValue) December 3, 2022
जैसा की आप जानते है की घर बनाने के काम कितने कठिन और मुश्किल होते है खाश कर तब जब आधा घर बन जाए और छत पर ईटा रेत पहुँचाना हो तब मजदूरों की जान निकल जाती है तो ऐसे में क्या ही करे मजदूरों की मदद से इस काम को समय भी काफी लग जाता है और काम में जान भी निकल जाती है तो इसी काम के आसान करने के लिए ये चाचा का देसी जुगाड़ आज हम आपको बतायेगे।
आदमी ने Scooter के जुगाड़ से घंटो का काम किया मिनटों में
हम आपको बता दे की इस वायरल जुगाड़ में शख्स ने अपना अनोखा जुगाड़ लगा कर घंटो का काम मिनटों में कर लिया है जी हां आप इस वायरल वीडियो में देख सकते है की कैसे शख्स ने दर्जनों ईटो को कुछ ही समय में छत पर पंहुचा दिया है।
आदमी ने अनोखा जुगाड़ कर बिना मेहनत के दर्जनों ईंट को चढ़ाया छत पर
दरसल इस जुगाड़ में चाचा ने पुराने बजाज स्कूटर का यूज करते हुए जुगाड़ू टेक्निक से इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदल दिया और उससे अब कई मंजिल ऊंचे इमारत पर ईंट को पंहुचा दिया वायरल वीडियो में आप देख सकते है की चाचा सिर्फ स्कूटर पर बैठकर एक्सीलेटर को घुमा रहे हैं और ईंट अपने-आप ही छत पर चढ़ जा रहा है यह जुगाड़ का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा है।
Scooter Ka Jugad यहाँ देखे जुगाड़ का वायरल वीडियो

यह जुगाड़ का वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @DhanValue से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- बजाज वाले सोच भी नहीं सकते थे कि उनके स्कूटर को सड़क पर चलाने के अलावा ऐसे भी इस्तेमाल किया जाएगा, इस वायरल वीडियो को कई लोगो ने पसंद और कमेटंस भी किये है और लिखा है बुलंद भारत की, बुलंद तस्वीर, हमारा बजाज। वहीं अन्य ने लिखा कि जुगाड़ तो भारतीयों के खून में है अब आप भी इस जुगाड़ को देख जरूर बताये आपको यह जुगाड़ कैसा लगा।