सरकार का बड़ा ऐलान MP के तीन शहरो में पटाखों पर लगाया गया पूर्णतः प्रतिबन्ध,जिसके चलते आम आदमी ढा रहे कहर

MP के तीन शहरो: कोरोना महामारी और उसके रोकथाम के बाद पूरे देश मे दिवाली की तैयारियां अपने चरम पर है। लेकिन इस बार फिर मध्य प्रदेश में दीपावली पर सख्ती देखने को मिल सकती है। राज्य के 3 बड़े शहर ग्वालियर, कटनी और सिंगरौली में दीपावली पर पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह प्रतिबंध लग सकता है। साथ ही राजधानी भोपाल और इंदौर में ग्रीन पटाखे फोड़ते की अनुमति होगी।

सरकार का बड़ा ऐलान MP के तीन शहरो में पटाखों पर लगाया गया पूर्णतः Government’s big announcement was completely imposed on firecrackers in three cities of MP

सरकार का बड़ा ऐलान MP के तीन शहरो में पटाखों पर लगाया गया पूर्णतः प्रतिबन्ध,जिसके चलते आम आदमी ढा रहे कहर

दरअसल मध्य प्रदेश पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने ग्वालियर, कटनी और सिंगरौली में दीपावली पर पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। बताया जा रहा है कि पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के फैसले में तय फार्मूले के हिसाब से इन शहरों में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध की सिफारिश गृह विभाग को भेज दी है।

जिसके चलते आम आदमी ढा रहे कहर Due to which the common man is causing havoc

जानकारी के अनुसार पिछले साल नवंबर में इन तीनों शहरों का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 200 से अधिक यानी पुअर केटेगरी था। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी दोनों के आदेश का पालन कराने की जिम्मेदारी संबंधित कलेक्टर, एसपी और पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सिफारिश के आधार पर अब गृह विभाग पटाखों पर प्रतिबंध और छूट संबंधी आदेश जारी कर सकता है।

सरकार का बड़ा ऐलान MP के तीन शहरो में पटाखों पर लगाया गया पूर्णतः Government’s big announcement was completely imposed on firecrackers in three cities of MP

बता दें कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, सागर और रतलाम जैसे शहरों में रात 8 से 10 बजे के बीच सिर्फ ग्रीन पटाखे ही फोड़ने की अनुमति होगी। जानकारों की माने तो नवंबर 2021 में इन 6 शहरों का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से 200 के बीच रिकाॅर्ड हुआ था जिसमें भोपाल का सर्वाधिक 195 और इंदौर का 192 था। वहीं जिन शहराें में एक्यूआई 100 से नीचे था, वहां पटाखे फोड़े जा सकेंगे। Read Also: Choti Diwali 2022: जाने नरक चतुर्दशी कब और कैसे मनाई जाती है,क्या सुबह उठकर स्नान करने से धूल जाते है सभी पाप,जाने डिटेल

सरकार का बड़ा ऐलान MP के तीन शहरो में पटाखों पर लगाया गया पूर्णतः Government’s big announcement was completely imposed on firecrackers in three cities of MP

सरकार का बड़ा ऐलान MP के तीन शहरो में पटाखों पर लगाया गया पूर्णतः Government’s big announcement was completely imposed on firecrackers in three cities of MP

बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट का पटाखों पर प्रतिबंध का आदेश सिर्फ शहरी इलाकों के लिए है। इसलिए ग्रामीण इलाके पटाखों पर प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की चीफ केमिस्ट डॉ. राजलक्ष्मी शुक्ला ने बताया कि पूरे प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक सिर्फ रात 8 से 10 बजे के बीच ही पटाखे फोड़े जा सकते हैं। इनमें लड़ी वाले पटाखे, 125 डेसीबल से ज्यादा आवाज वाले, बेरियम सॉल्ट, एंटीमनी, आर्सेनिक, मर्करी, स्ट्राटिशियम क्रोमेट युक्त पटाखे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

Leave a Comment