Sariya Cement ke Kam Hue Dam – अपना घर होना हर किसी का सपना होता है जिसे पूरा करने के लिए सभी कड़ी मेहनत करते हैं ऐसे में अगर हम बात करें घर बनाने में आने वाली सबसे बड़ी परेशानी की तो वो है बिल्डिंग मटेरियल के बढ़ते हुए दाम ऐसे में ये खबर आपको खुश कर सकती है क्यूंकि इन दिनों सरिया सीमेंट और ईंट की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बीच में इन सामग्री की कीमतों में भारी उछाल देखा गया था लेकिन बारिश के मौसम के चलते मांग काम होने के कारण इनकी कीमतों में कमी आई है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो टीएमटी सरिया खुदरा भाव में अप्रैल में 75 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा था उसकी कीमत अभी 65 हजार रुपये प्रति टन के करीब आ गयी है. सरिया की खुदरा कीमत 60 रुपये प्रति टन से नीचे आ चुकी है जो कि अप्रैल में 80 हजार का लेवल पार कर गया था. इतना ही नहीं, ब्रांडेड सरिया का भाव भी एक लाख रुपये प्रति टन से घट कर 85 हजार रुपये प्रति टन से नीचे पहुंच गया है
सीमेंट हुआ सस्ता
वहीं, सीमेंट के भाव में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जहां अप्रैल में 50 किलो सीमेंट की बोरी की कीमत 450 रुपये के पार पहुंच गई थी. अब इसकी कीमत 400 रुपये से भी नीचे आ गई है. बिड़ला उत्तम सीमेंट की एक बोरी की कीमत पहले 400 रुपये थी, वहीं अब इसका भाव कम होकर 380 रुपये हो गया है. ऐसे ही बिड़ला सम्राट का भाव 440 रुपये से घटकर 420 रुपये बोरी और एसीसी सीमेंट का भाव 450 रुपये से घटकर 440 रुपये बोरी हो गया है. नॉर्मल सीमेंट भी अब 315 रुपये बोरी मिल रहा है.
ईंट की कीमतों में भी आई कमी
ईंट की कीमतों में भी इस दौरान गिरावट देखने को मिली है. ईंट की कीमतों में 1 से 2 हजार रुपये प्रति हजार यूनिट की गिरावट आई है. दिल्ली-एनसीआर में एक नंबर की 1000 ईंटें 5500 रुपये में बिक रही हैं, दो नंबर की हजार ईंटों का दाम 4500 रुपये और तीन नंबर की हजार ईंटों की कीमत 3500 रुपये है. यूपी ब्रिक्स 5,300 रुपये प्रति हजार यूनिट और हरियाणा ब्रिक्स 5,500 रुपये प्रति हजार यूनिट के हिसाब से बिक रहा है. बता दें कि पिछले महीने तक इसका दाम 6000 रुपये के पार था.
Source – Internet