Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sand Mining : रेत माफिया अरशद, रिंकू सहित 7 पर मामला दर्ज

By
On:

कलेक्टर की कार्यवाही की के बाद तीन एफआईआर दर्ज

Sand Miningबैतूल रेत माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खन्न कर परिवहन करने की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर द्वारा की गई कार्यवाही से रेत माफियाओं में हडक़म्प मच गया है। मौके पर पहुंचे प्रशासन ने 31 डंपर सहित 8 पोकलेन मशीन जब्त करने की कार्यवाही की थी। इस मामले में रेत माफिया अरशद, रिंकू सहित 7 पर मामला दर्ज किया गया है। साथ ही 20 करोड़ रुपए की रेत की भी जब्ती बनाई गई थी। वहीं कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की कार्यवाही के बाद तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

7 पर एफआईआर दर्ज | Sand Mining

जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया की सहायक खनिज अधिकारी भगवंत कुमार नागवंशी के आवेदन पर चोपना थाने में अंकुर उर्फ रिंकू राठौर निवासी शाहपुर, अरशद कुरैशी निवासी शाहपुर एवं अज्ञात पोकलेन मशीन चालक के खिलाफ धारा 379 एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी एफआईआर में अवैध उत्खनन के लिए उपयोग की जा रही मशीनों के मालिक महेंद्र धाकड़ निवासी मांडवी, दीपेश पटेल एवं रविंद्र चौहान के खिलाफ भी इन्हीं धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा तीसरी एफआईआर में अरशद, रिंकू के साथ एक अज्ञात जेसीबी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

लंबे समय से आ रही थी शिकायतें

रेत माफियाओं के खिलाफ की गई इस कार्यवाही को लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से सांध्य दैनिक खबरवाणी ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि अरशद कुरैशी और रिंकू राठौर के खिलाफ अवैध उत्खन्न, अवैध परिवहन और अवैध भण्डारण की शिकायतें आ रही थी जिसको लेकर राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने शाहपुर के गुरगुंदा स्थित तवा नदी क्षेत्र में अवैध उत्खन्न कर्ताओं के द्वारा रेत का अवैध उत्खन्न कर भण्डारण किया जा रहा था। जब टीम पहुंची तो आरोपी मशीन लेकर भाग गए थे। खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही के बाद ही आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया है।

तीन दिन तक चली जांच | Sand Mining

अवैध रेत उत्खन्न और भण्डारण पर की कार्यवाही में तीन दिनों तक जांच की गई। इसमें जो गड्ढे पाए गए थे उनका नाप किया गया और उससे पाया गया कि 70 हजार 808 घनमीटर रेत का उत्खन्न किया गया है। इस अवैध उत्खन्न का परिवहन अरशद कुरैशी और रिंकू राठौर विगत एक माह से करवा रहे थे। इस अवैध कार्य में पोकलेन और जेसीबी मशीनों का भी उपयोग किया जा रहा था। यही कारण है कि मशीनों के मालिकों पर भी मामला दर्ज कराया गया है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News