Samsung Galaxy S26 Series: Samsung Galaxy S26 Series को लेकर एक बार फिर बड़ी लीक सामने आई है। टेक इंडस्ट्री में चल रही खबरों के मुताबिक, सैमसंग अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को फरवरी 2026 के आखिर में लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज में Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra शामिल होंगे। माना जा रहा है कि कंपनी इस बार अपने पुराने लॉन्च ट्रेंड से हटकर कुछ नया करने वाली है।
फरवरी में लॉन्च, मार्च में बिक्री की उम्मीद
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung Galaxy S26 Series का ग्लोबल लॉन्च इवेंट 25 फरवरी 2026 को हो सकता है। यह जानकारी मशहूर टिप्स्टर Evan Blass ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की है। अगर यह लीक सही साबित होती है, तो यह सैमसंग के लिए बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि कंपनी आमतौर पर जनवरी के अंत में Galaxy S सीरीज लॉन्च करती रही है।
लॉन्च के तुरंत बाद बिक्री नहीं होगी शुरू
रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy S26 सीरीज की बिक्री लॉन्च के तुरंत बाद शुरू नहीं होगी। दावा किया जा रहा है कि इन फोन्स की सेल मार्च 2026 के आखिर तक शुरू हो सकती है। यानी लॉन्च और बिक्री के बीच करीब एक महीने का गैप होगा। यह सैमसंग के लिए असामान्य कदम माना जा रहा है, क्योंकि पहले कंपनी कुछ ही दिनों में फोन बिक्री के लिए उपलब्ध करा देती थी।
क्यों हो सकती है लॉन्च में देरी
जानकारों का मानना है कि लॉन्च और सेल में देरी की वजह इंटरनल प्रोडक्ट प्लानिंग और सप्लाई चेन से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं। हालांकि, कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि Samsung Galaxy Unpacked 2026 इवेंट जनवरी में ही हो सकता है। ऐसे में जब तक कंपनी की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं होती, तब तक तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं मानी जा सकती।
कीमत बढ़ने के संकेत, दमदार प्रोसेसर की तैयारी
Galaxy S26 Series की कीमतों को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। खबर है कि मेमोरी और स्टोरेज कंपोनेंट्स की बढ़ती लागत के चलते Galaxy S26 की कीमतें S25 सीरीज से ज्यादा हो सकती हैं। प्रोसेसर की बात करें तो अलग-अलग बाजारों में अलग चिपसेट देखने को मिल सकता है। कुछ देशों में फोन Samsung के नए 2nm Exynos 2600 प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जबकि अन्य मार्केट्स में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
Read Also:Atta chilla recipe: सूजी और बेसन से हटकर कुछ नया ट्राय करें
यूजर्स की नजर अब ऑफिशियल ऐलान पर
फिलहाल Samsung की ओर से Galaxy S26 Series को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन लगातार आ रही लीक ने स्मार्टफोन यूजर्स की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। अब सभी की नजरें कंपनी के ऑफिशियल ऐलान पर टिकी हैं, जो आने वाले महीनों में Galaxy S26 सीरीज की पूरी कहानी साफ कर देगा।





