लांच के पहले ही Samsung Galaxy S23 Series की कीमत और फीचर्स हुए लीक,

Samsung Galaxy S23: इवेंट 1 फरवरी 2023 को होने वाला है। कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन Samsung Galaxy S23 Series के लिए टीजर भी जारी कर दिया है जिसके मुताबिक Samsung Galaxy S23 , Galaxy S23+ और Samsung Galaxy S23 Ultra की लॉन्चिंग होने वाली है। लॉन्चिंग से पहले Samsung Galaxy S23 Series सीरीज की स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक हो गई हैं। लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि गैलेक्सी एस22 सीरीज के मुकाबले Samsung Galaxy S23 Series सीरीज की कीमत कम-से-कम 6,000 रुपये अधिक होगी।

यह भी पढ़े - Pathaan Ticket Booking: एडवांस्ड में ही हाउसफुल हो गई Pathaan Movie ही टिकट, विदेश में भी करोड़ों कमा रही पठान, यहाँ से करे आर्डर,

Samsung Galaxy S23 Series की संभावित कीमत

Galaxy S23 की कीमत 1,350 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (AUD) यानी करीब 80,000 रुपये होगी, वहीं Galaxy S23+ की कीमत AUD 1,650 यानी करीब 95,000 रुपये और Galaxy S23 Ultra की कीमत AUD 1,950 यानी करीब 1,11,500 रुपये होगी।

Samsung Galaxy S23 की संभावित स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के इन तीनों फोन को एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 के साथ पेश किया जाएगा। Samsung Galaxy S23 में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड 2X डिस्प्ले मिलेगी, जबकि Samsung Galaxy S23 में 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसके साथ HDR10+ का सपोर्ट होगा और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन होगी। तीनों फोन को स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर और कम-से-कम 8 जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा।

इस सीरीज के पहले दो फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट होगा। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का मिलेगा जो कि अल्ट्रा वाइड एंगल होगा तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Leave a Comment