Saanp Ka Video – सांपो का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं क्यूंकि सांपो की कई प्रजातियां पाई जाती हैं जो की काफी खतरनाक होती हैं कुछ तो इतनी खतरनाक होते हैं की सिर्फ अपनी जहरीली फुंकार से किसी को भी अपना शिकार बना लेते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर सांपो से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हे देख कर हर कोई दंग रह जाता है।
लेकिन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो एक दम ही हटके है क्यूंकि आपने अब तक एक दो या चार सांपो को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ते हुए देखा होगा लेकिन जो वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है उसमे देखा जा सकता है की शख्स ने बोरी में सैकड़ों सांपो को पकड़ रखा है और देखते ही देखते वो बोरी को पलट देता है और उसमे से सैकड़ो सांप निकल कर इधर उधर भागने लगते है वीडियो वाकई में काफी हैरान करने वाला है।
Also Read – Dosa Price in 1971 – 1971 के इस बिल ने उड़ाए सबके होश, डोसे-कॉफ़ी के रेट थे इतने कम
जंगल में छोड़ा सांपो का जखीरा(Saanp Ka Video)
वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो में एक शख्स को एक या दो नहीं, बल्कि करीब 100 से ज्यादा खतरनाक सांपों को बड़ी सी बोरी में से निकालते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक साथ बोरी से निकला सांपों का ये हुजूम जंगल की तरफ जाता हुआ नजर आ रहा है.
वीडियो में शख्स को बिना डरे बड़ी ही हिम्मत और आराम से एक साथ इतने सांपों को बोरी से निकालकर हाथों से सहलाते देखा जा सकता है। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे इन सांपों के गुच्छों को देखकर किसी की भी हालत डर के मारे खराब होना लाजिमी है।
Also Read – Chicken And Egg – मिल गया सबसे चर्चित सवाल का जवाब, मिल गया सबूत
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Saanp Ka Video)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को snake._.world नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई बार देखा जा चुका है, जबकि दो हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.