Dosa Price in 1971 – 1971 के इस बिल ने उड़ाए सबके होश, डोसे-कॉफ़ी के रेट थे इतने कम    

Dosa Price in 1971आज के इस चकाचौंद वाले समय में जहाँ बड़े बड़े रेस्टोरेंट और होटल हैं वहीँ इनमे खाने की कीमतें भी काफी बढ़ गई हैं। ऐसे में हम अक्सर पुराने समय को याद करते हैं। की कैसे पहले सभी चीज़ों के  दाम कम हुआ करते थे। आज के इस महंगाई के दौर में सब कुछ महंगा है , इन दिनों सोशल मीडिया पर कई यूजर पुराने कुछ सालों के बिल वायरल कर रहे हैं जैसे गाड़ियों के बिल सोने चांदी के बिल और भी दूसरे बिल। लेकिन अब जो बिल वायरल हुआ है वो असल में किसी रेस्टोरेंट के खाने का बिल है जो की आज से 52 साल पुराना है। 

मसाला डोसा की कीमत ने किया हैरान(Dosa Price in 1971)  

साउथ इंडियन फूड ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. लोग इडली- डोसा, वड़ा- उत्तपम जैसी चीजों को खाना पसंद करते हैं. आज भी चौराहों, नुक्कड़ और गलियों में डोसा बनाते हुए लोग मिल जाएंगे. इस वक्त लोग डोसा 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक बेच रहे हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि 50 साल पहले डोसा किस कीमत में बिका करती थी?

Also Read – Viral Dance Video – नाचते नाचते धरती में समा गए 25 स्टूडेंट, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो 

अगर नहीं तो चलिए हम आपको एक रेस्टोरेंट के बिल से बतलाते हैं कि आखिर पुराने जमाने में मसाला डोसा किस कीमत में बिका करता था. मोती महल रेस्टोरेंट में 28 जून 1971 में किसी शख्स ने एक मसाला डोसा खाया था, और एक कॉफी भी पिया था.

ढाई रूपये में पेट भर खाना(Dosa Price in 1971)    

मसाला डोसा की कीमत एक रुपये और कॉफी की कीमत भी एक रुपये थी. दो रुपये में मसाला डोसा व कॉफी, सर्विस टैक्स 6 पैसे और सर्विस चार्ज 10 पैसे लिया गया. रेस्टोरेंट के बिल में कुल दो रुपये 16 पैसे लिए गए. यानी लोग पहले 2 रुपये में भरपेट खाना- पीना कर लिया करते थे.

Also Read – MPPSC Bharti – 1696 पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, पढ़े नियम और पात्रता 

इस पुरानी स्लिप को देखकर लोग हैरान है और पूछ रहे हैं कि पंजाबी रेस्टोरेंट में साउथ इंडियन खाना मिला करता था क्या? इस पोस्ट पर कई अन्य लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

Source – Internet 

Leave a Comment