कई नोट लेकर रेंगते नजर आया
Saanp Ka Video – सांपों से जुड़े कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ये वीडियो अपने आप में खतरनाक होते हैं जिन्हे देख कर सभी की सांसें अटक जाती हैं। मगर जो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमे जो कुछ हुआ वो काफी हैरान करने वाला है। इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक विशाल सांप नोटों का एक बंडल दबाए एक घर के अंदर घुस रहा है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Desi Jugaad – लड़की ने नाख़ून से किया चाय छानने का Jugaad
सांप की चालाकी देख सब हुए हैरान | Saanp Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक सांप के सर पर कुछ नोट रखे हुए हैं और सांप उन नोटों के रख कर के आसानी से रेंग रहा है। गौर करने वाली बात ये है की नोट ऐसे रखे हुए हैं की वो गिर भी नहीं रहे हैं। इस रहस्यमय क्लिप ने इंटरनेट पर काफी हलचल मचा दी है। यही कारण है की वीडियो के पीछे की सच्चाई जानने के लिए सभी काफी उत्सुक हैं।
वायरल हो रहा है वीडियो | Saanp Ka Video
सांप से जुड़े इस हैरतअंगेज वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर lindaikejiblogofficial नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है की यह अजीबोगरीब घटना जिम्बाब्वे में हुई. इसके अलावा, कैप्शन से पता चलता है कि जिस घर में अजगर रेंग रहा है उसे “जीरा रेरेट्सो” नामक कपड़े से सजाया गया है. यह कपड़ा अफ्रीकी पारंपरिक धर्मों में महत्व रखता है, जो अक्सर शिकारियों और पैतृक पूजा से जुड़ा होता है, माना जाता है कि इसमें रहस्यमयी गुण होते हैं जो इसके मालिक की रक्षा करते हैं और उन्हें सशक्त बनाते हैं
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Best Mileage Bikes – आप के बजट में फिट बैठेगी ये पांच बाइक्स