Best Mileage Bikes – आप के बजट में फिट बैठेगी ये पांच बाइक्स 

By
On:
Follow Us

70 kmpl का देती हैं शानदार माइलेज 

Upcoming Bikesऑटोमोबाइल सेक्टर में बाइक्स की अपनी एक अलग पहचान है इसमें स्पोर्ट्स बाइक अलग और बजट फ्रेंडली बाइक अलग। अगर हम बात करें बजट बाइक्स की तो ये आम आदमी की जरूरतों को पूरा करती हैं। कम कीमत होने के साथ साथ इनका मेंटनेंस भी कम होता है। यही वजह है की आज छोटे छोटे गांव में रहने वाले लोगों के पास में बाइक है। और जिनके पास नहीं है और वो इस दिवाली अच्छी सी बजट फ्रेंडली बाइक घर लाने का मन बना रहे हैं तो हम आपको ऐसी पांच बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं को आपके बजट में भी एक दम फिट बैठेंगी और शानदार माइलेज भी देगी।

Hero HF Deluxe | Best Mileage Bikes 

सबसे पहली बाइक जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं वो है हीरो की HF डीलक्स इस बाइक की कीमत  62,862 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 70,012 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। हीरो एचएफ डीलक्स कंपनी की लाइनअप में सबसे बेहतर माइलेज देने वाली बाइक है. एचएफ डीलक्स में 97.2 cc का एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 5.9 kW पॉवर और 8.05 एनएम का टॉर्क मिलता है. इस बाइक में 60-65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिल जाता है.

Bajaj Platina 100

लिस्ट में दूसरी लेकिन माइलेज के मामले में नंबर वन जी हां हम बात कर रहे हैं  बजाज प्लेटिना 100 की। इस बाइक में आपको 102सीसी का फ्यूल एफिसिएंट डीटीएस-आई इंजन मिलता है जो 7.9 बीएचपी की पॉवर और 8.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है. प्लेटिना 100 की एक्स-शोरूम कीमत 67,808 रुपये से शुरू होती है. इसमें आपको 65-70 किलोमीटर तक का माइलेज मिल जाएगा। 

TVS Star Sport | Best Mileage Bikes 

तीसरी बाइक जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो है टीवीएस मोटर की स्टार स्पोर्ट है जो अपने बेहतरीन माइलेज के चलते खूब बिक रही है. इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 59,431 रुपये से शुरू होती है. इसमें 110cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 6.03 बीएचपी की पॉवर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक 75 किलोमीटर की माइलेज आसानी से दे सकती है। 

Hero Splendor Plus 

युवा दिलों की धड़कन सभी की पहली पसंद बन चुकी ये बाइक और कोई नहीं बल्कि ये हीरो की स्प्लेंडर प्लस है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 75,141 रुपये से शुरू होकर 77,986 रुपये तक जाती है. यह बाइक अपनी माइलेज के चलते सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. कंपनी स्प्लेंडर में 65-70 kmpl की माइलेज क्लेम करती है। 

Honda Shine100 | Best Mileage Bikes 

होंडा शाइन 100 हाल ही में लॉन्च हुई है और अपनी माइलेज के वजह से लोकप्रिय हो रही है. इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये है. इसमें कंपनी ने 100 सीसी का फ्यूल एफिसिएंट इंजन दिया है जो 65-70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. इस बाइक में अच्छा डिजाइन और ग्राफिक्स भी मिलते हैं। 

Source Internet