हेलमेट लगा कर सड़क पर सांड की सवारी करते आया नजर
Saand Ki Sawari – इंटरनेट पर हर समय अनेक प्रकार के ट्रेंड और वायरल वीडियो आते रहते हैं। हाल ही में, एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आदमी भीड़-भाड़ वाले सड़क पर बैल की सवारी करता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो की खास बात यह है कि सुरक्षा के प्रति सजग रहते हुए, उसने इस अनोखे काम के लिए हेलमेट पहना हुआ है। हालांकि, इस वीडियो के बारे में विवाद भी है, कुछ लोगों का कहना है कि यह जानवरों के साथ क्रूरता है। वीडियो की शुरुआत में एक आदमी बैल से गिरता हुआ दिखाई देता है, उसके बाद एक मैसेज आता है, “अब बदलाव का समय आ गया है।”
- ये खबर भी पढ़िए : – Saand Ka Video – क्रिकेट के मैदान में घुस कर सांड ने मचाया उत्पात
गिर कर उठा और करने लगा फिर सवारी | Saand Ki Sawari
उसके बाद उसे हेलमेट पहने हुए बैल की सवारी करते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर ‘बुल_राइडर_077’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, “कभी-कभी गिरना भी जरूरी होता है।” वीडियो जल्दी ही लोगों का ध्यान खींच गया। कुछ लोगों ने जानवरों के साथ क्रूरता को लेकर चिंता जताते हुए इस हरकत की निंदा की, वहीं कुछ लोगों ने कमेंट्स के जरिए इस मामले में मजाक भी किया। एक यूजर ने लिखा, “इन वीडियोज को लाइक करना बंद करो, ऐसी चीजों की रिपोर्ट करो, ये जानवरों के साथ क्रूरता है। आप ये भी नहीं जानते होंगे कि ये बैल किस हालत में होगा।”
सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं वीडियो | Saand Ki Sawari
वीडियो पर एक और यूजर ने मजेदार अंदाज में लिखा, “न पेट्रोल, न सर्विस, न लाइसेंस.” उस इंस्टाग्राम पेज पर बिजी सड़कों पर बैल की सवारी करते हुए कई और वीडियो मौजूद हैं। हर बार वह अपने व्यूअर्स को चौंकाने वाले वीडियो साझा करता है और ज्यादातर लोग इस पर हैरान रहते हैं। उसकी एक रील में उन्हें एक छोटे बच्चे के साथ बैल पर सवारी करते हुए दिखाया गया है, जबकि दूसरी रील में उन्हें बिना हेलमेट के पुलिसकर्मी को देखकर आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है। वीडियो में रास्ते से गुजरते लोग भी उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनके पास आते हुए दिख सकते हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – कुए में फंसे खतरनाक Cobra Saanp का रेस्क्यू, फन उठा कर किया हमला
1 thought on “Saand Ki Sawari – पहली बार में मिली पटखनी फिर नए अंदाज में वापस आया लड़का ”
Comments are closed.