Saand Ka Video – इस कमजोर शख्स ने सांड को चटाई धूल, इंस्टाग्राम पर छाया वीडियो,

By
On:
Follow Us

Saand Ka Video – इस कमजोर शख्स ने सांड को चटाई धूल, इंस्टाग्राम पर छाया वीडियो

Saand Ka Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है. यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हंसी रोकना तक मुश्किल होता है. मगर कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि दिमाग घूम जाता है. देखकर खूब हैरानी होती है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जब अकेले शख्स ने सांड जैसे ताकतवर जानवर को धूल चटा दी. हैरान करने वाला ये वीडियो अभी तक हजारों व्यूज बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़े – Heath Tips – जानिए कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए, खाने से पहले जानें कारण,

शख्स ने अकेले गिरा दिया सांड

सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि रात का समय है. सड़क से वाहन गुजर रहे हैं. किनारे पर ही सांड आराम से खड़ा है. इधर निगाह सड़क के दूसरी तरफ पड़ती है. जहां कुछ लोग आराम से खड़े हैं. तभी इनमें से एक कमजोर सा शख्स सांड के करीब पहुंचा. देखकर ही लगता है कि सांड से पंगा लेना उसे महंगा पड़ जाएगा. मगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो थोड़ा ठहर जाइए.

ये भी पढ़े – Video – कुत्ते को सुरक्षित ठिकाने तक ले गए 3 मगरमच्छ, वीडियो देख हैरान हुए लोग,

दरअसल सांड के करीब पहुंचते ही शख्स ने उसके दोनों सींग पकड़ लिए और उसे अपनी तरफ खींचने लगा. सांड भी उससे छूटने की कोशिश करता है, मगर कामयाब नहीं हुआ. अब शख्स ने सींग पूरी ताकत से नीचे की तरफ खींचे और सांड अब भी उससे छूट नहीं पाया.

इंस्टाग्राम पर छाया वीडियो

हैरान करने वाले नजारा में आपने देखा कि शख्स ने महज सींग पकड़कर सांड को पटक दिया. नेटिजन्स अब इस वायरल वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने सवाल पूछा कि ये उसकी ताकत है या फिर किसी ट्रिक से उसने सांड को गिरा दिया. हालांकि लोगों ने इसपर अलग-अलग जवाब दिए. वहीं वीडियो इंस्टाग्राम पर amrit969666 नाम के यूजर ने भी साझा किया गया है.

Leave a Comment