शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, सुबह की सैर करने वालों ने दी सूचना
Saanchi Milk – बैतूल – नगर के नेहरू पार्क के पास स्थित सांची दूध पार्लर में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना सुबह की सैर करने वालों ने दी। सूचना पर फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि आग का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि प्रारंभिक तौर पर आग की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है।
- ये खबर भी पढ़ें :- GK Quiz – आखिर कौन सा रंग देख कर पागल हो जाता है Saanp
धुआं उठता देख लोगों ने दी सूचना | Saanchi Milk
शहर के अंबेडकर चौक स्थित चौपाटी पर आज सुबह करीब पांच बजे नेहरू पार्क के कोने पर सांची दूध पार्लर से धुआं उठता देखने के बाद मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगो ने इसकी सूचना गंज पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखे फ्रिज और बाकी सामना जलकर खाक हो गया।
बंद करनी पड़ी थी बिजली सप्लाई | Saanchi Milk
पार्लर संचालक अंगद यादव के मुताबिक पार्लर में दूध से बने उत्पाद और स्नैक्स रखे हुए थे। जबकि दूध पैकेट वगैरह को सुरक्षित रखने के लिए लाखों की लागत के फ्रि ज रखे हुए थे। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई बंद कर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।
- ये खबर भी पढ़ें :- Jio AirFiber – दोगुनी स्पीड के साथ लॉन्च होने वाला है Jio AirFiber