Royal Enfield का धमाका! Bear 650 और Classic 650 हुई लॉन्च

By
On:
Follow Us

Royal Enfield का धमाका! Bear 650 और Classic 650 हुई लॉन्च। रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक के साथ दो और नई बाइक्स लॉन्च की हैं। इनमें से Bear 650 भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। वहीं, Classic 650 भी जल्द ही भारत में दस्तक देगी।

Royal Enfield Bear 650 और Classic 650 लॉन्च

ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी रॉयल एनफील्ड ने ऑटो सेक्टर में धूम मचा दी है। Bear 650 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है, जबकि Classic 650 को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक की झलक भी दिखा दी है। जहां Bear 650 भारत में उपलब्ध है, वहीं Classic 650 अगले साल भारत में लॉन्च हो सकती है।

Royal Enfield Bear 650 इंजन और कीमत

Bear 650 को Interceptor 650 के आधार पर डिजाइन किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹3.39 लाख है। इसमें 650 सीसी का पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47 बीएचपी की पावर और 57 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।

Royal Enfield Bear 650 फीचर्स

इसमें आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच के स्पोक व्हील्स हैं। इसके साथ एक सिंगल पॉड कंसोल और TFT डिस्प्ले सेटअप दिया गया है। यह बाइक पांच रंगों में उपलब्ध है: Broadwalk White, Petrol Green, White Honey, Golden Shadow और Two-Four Nine।

Royal Enfield Classic 650 Engine

Classic 650 रॉयल एनफील्ड की 650 सीसी सेगमेंट की छठी बाइक है। इसमें 648 सीसी का एयर/ऑयल कूल्ड पैरलल-ट्विन इंजन है, जो 47 एचपी की पावर और 52.3 एनएम का टॉर्क देता है। इसका फ्यूल टैंक 14.8 लीटर का है।

Royal Enfield Classic 650 Colours

यह बाइक चार रंगों में आती है: Teal, Vallam Red, Black Chrome और Bruntingthorpe Blue।

Royal Enfield Classic 650 Price

Classic 650 की भारत में बुकिंग और टेस्ट राइड जनवरी 2025 से शुरू होगी। इसकी शुरुआती कीमत ₹3 लाख हो सकती है।