Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Royal Enfield ने इलेक्ट्रिक बुलेट लांच करके मार्किट में मचाया तेहेलका, फीचर्स और माइलेज में किया साड़ी गाड़िओ को फ़ैल,

By
On:

Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक 2024 के अंत तक सड़कों पर चलती हुयी दिखाई दे सकती है। आने वाली इस ई-बाइक को ‘Electrik01’ का नाम दिया गया है और यह अभी डिवेलपमेंट फेस मे है। इसके अलावा कम्पनी एक डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रही है।

यह भी पढ़े - 75KM रेंज के साथ 250 kg वजन उठाकर शहर में दौड़ेगी Odysse Electric Scooter, वस इतनी होगी कीमत,

Royal Enfield ने की पार्टनरशिप

इलेक्ट्रिक बाइक तैयार करने के लिए रॉयल इनफील्ड ने स्पेन की इलेक्ट्रिक वीइकल स्टार्टअप Stark Future SL के साथ पार्टनरशिप भी की है। इस कम्पनी के साथ मिलकर रॉयल इनफील्ड इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म तैयार कर रहीं हैं। कोडनेम ‘L’ से जाना जाने वाला यह प्लेटफॉर्म स्पेन आधारित इलेक्ट्रिक स्टार्ट अप Stark Future SL के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है।

आने वाली Royal Enfield इलेक्ट्रिक का पावरट्रेन –

आने वाली इस रॉयल इनफील्ड इलेक्ट्रिक के पावरट्रेन से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालाँकि रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाली इस पहली इलेक्ट्रिक रॉयल इनफील्ड में 96V का इलेक्ट्रिक सिस्टम हाई परफॉर्मेंस देगा। लॉन्च से पहले कंपनी इसकी आधिकारिक घोषणा करेगी।

आने वाली Royal Enfield इलेक्ट्रिक की डिजाइन –

यह भी पढ़े - ‘पठान’ मूवी से भी ज्यादा डूम मचेगी सलमान की ‘Tiger 3’, राइटर ने कुछ ट्विस्ट किये लीक, जानिए कब होगी मूवी रिलीज़

कंपनी का आने वाला इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म विपिन डिजाइन स्टाइल को सपोर्ट करेगा, जिसमें L1A, L1B और L1C केटेगरी शामिल है। लीक हुयी फोटो के अनुसार आने वाली इस इलेक्ट्रिक रॉयल इनफील्ड में क्लासिक की तरह एलिमेंट होने वाले हैं। साथ ही हाई क्वालिटी टेक्टाइल फिनिशिंग मिलेगी। साथ ही इसके चेसिस की डिजाइन सबसे यूनिक होने वाली है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News