75KM रेंज के साथ 250 kg वजन उठाकर शहर में दौड़ेगी Odysse Electric Scooter, वस इतनी होगी कीमत,

Odysse Trot Electric Scooter: भारत के मार्केट में अभी अभी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारा गया है, जो दिखने में बेहद ही खास नजर आता है। इसमें आपको एक से बढ़कर एक नई और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाला है। जिसे जानकर आपको भी खरीदने की इच्छा होगी। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल्स देने वाले है।

यह भी पढ़े - Sony Xperia के इस 5G Smartphone ने मार्किट मचाया तेहेलका, लोगो ने कहा इससे फ़ोन हो ही नहीं सकता, जानिए फीचर्स और कीमत

Odysse Trot Electric Scooter की रेंज, बैटरी और मोटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Odysse Electric Scooter होने वाला है। जिसमे आपको कंपनी की ओर से करीब 75km/चार्ज की रेंज मिलने वाली है। जो की एक बेहतरीन रेंज होने वाली है। वही इसमें आपको LFP 60V IP67 रेटेड, 30 Ah की लीथियम आयन बैटरी मिलने वाली है, जिसके साथ आपको 250 वाट की मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा किया गया है। इन दोनो के कॉम्बिनेशन के मदत से आसानी से अधिक ऊंचाई वाले जगहों पे भी ट्रेवल कर पाएंगे।

Odysse Trot Electric Scooter की टॉप स्पीड, वारंटी और कलर ऑप्शन

इस Odysse Electric Scooter की टॉप स्पीड की बात की तो इसमें आपको करीब 25km/hr की टॉप स्पीड मिलने वाली है। वही इसमें सबसे खास चीज इसकी वारंटी होने वाली है जो करीब 3 साल की इस Odysse Electric Scooter की बैटरी पे मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का विचार कर रहे है और आप कन्फ्यूज है की कौन सी कलर की इस स्कूटर को खरीदे तो ये स्कूटर इन कलर ऑप्शन में मौजूद है जो की है येलो, ब्लैक,रेड और मैरून कलर।

यह भी पढ़े - Business Idea: गवर्नमेंट के साथ मिलकर करे बिज़नेस 80 हज़ार महीना होगी कमाई, मात्र 4000 रुपए के इन्वेस्टमेंट पर,

Odysse Trot Electric Scooter की कीमत

सबसे खास और इंपोर्टेंट टॉपिक की इस Odysse Electric Scooter की कीमत कितनी होने वाली है तो भारत के बाजारों के इस आप आसानी से करीब 99,999 रुपए की कीमत चुका कर अपना बना सकते है। इस कीमत में Odysse Electric Scooter की आरटीओ, डिपो और बीमा चार्ज भी शामिल है। वही कंपनी द्वारा बताया गया है की इसी खास तौर पे डिलीवरी के काम के लिए डिजाइनिंग की गई है।

Leave a Comment