Business Idea: गवर्नमेंट के साथ मिलकर करे बिज़नेस 80 हज़ार महीना होगी कमाई, मात्र 4000 रुपए के इन्वेस्टमेंट पर,

News Business Idea: अगर आप अपनी कमाई बढ़ाने की सोच रहे हैं तो हम आपको नौकरी के साथ कमाई बढ़ाने का तरीका बता रहे हैं. इसकी खासियत यह है कि आप भारतीय रेलवे के साथ बिजनेस शुरू करेंगे. आइए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।

भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर कई सुविधाएं मुहैया कराती है. यही नहीं, आप IRCTC की मदद से हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं.

इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको बस करना ये होगा कि टिकट एजेंट बनना होगा. जिस तरह रेलवे काउंटर पर क्लर्क टिकट काटते हैं, उसी तरह आपको भी यात्रियों को टिकट काट कर देना होगा.

यह भी पढ़े - Sony Xperia के इस 5G Smartphone ने मार्किट मचाया तेहेलका, लोगो ने कहा इससे फ़ोन हो ही नहीं सकता, जानिए फीचर्स और कीमत

कैसे करें अप्लाई?

Business Idea: गवर्नमेंट के साथ मिलकर करे बिज़नेस 80 हज़ार महीना होगी कमाई, मात्र 4000 रुपए के इन्वेस्टमेंट पर, सबसे पहले ऑनलाइन टिकट काटने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए अप्लाई करना होगा. उसके बाद आप एक ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट बन जाएंगे. फिर आप टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट बुक करने पर IRCTC की ओर से एजेंट्स को अच्छा खासा कमीशन मिलता है.

कितना मिलता है कमीशन?

किसी भी यात्री के लिए नॉन एसी कोच का टिकट बुक करने पर 20 रुपये प्रति टिकट और एसी क्लास का टिकट बुक करने पर 40 रुपये प्रति टिकट का कमीशन मिलता है. इसके अलावा टिकट की कीमत का एक फीसदी भी एजेंट को ही दिया जाता है.

IRCTC का एजेंट बनने का एक और सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें टिकट बुक करने की कोई लिमिट नहीं है. महीने में आप चाहे जितनी मर्जी उतनी टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा 15 मिनट में तत्काल टिकट बुक करने का भी विकल्प मिलता है. एक एजेंट के तौर पर आप ट्रेन के अलावा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट भी बुक कर सकते हैं.

Business Idea: गवर्नमेंट के साथ मिलकर करे बिज़नेस 80 हज़ार महीना होगी कमाई, मात्र 4000 के इन्वेस्टमेंट पर,

यह भी पढ़े - बाइक के जितना माइलेज देनी वाली New Maruti Suzuki Dzire हुई लांच, कीमत भी वस इतनी..

कितनी होगी कमाई?

एक महीने में जितने टिकट एजेंट बुक कर सकते हैं, उसकी कोई सीमा नहीं है. इसलिए कोई भी महीने में असीमित संख्या में टिकट बुक कर सकता है. एजेंटों को प्रत्येक बुकिंग और लेनदेन पर एक कमीशन मिलती है. एक एजेंट प्रति माह 80,000 रुपये तक की रेगुलर इनकम हासिल कर सकता है. अगर काम कम हुआ या मंदा रहा तब भी औसतन 40 50 हजार रु की कमाई की जा सकती है.

कितनी फीस देनी होगी?

अगर आप एक साल के लिए एजेंट बनना चाहते हैं तो IRCTC को 3,999 रुपये की फीस भरनी होगी, जबकि दो साल के लिए यह चार्ज 6,999 रुपये है. वहीं, एक एजेंट के तौर पर एक महीने में 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 10 रुपये की फीस देनी होगी, जबकि एक महीने में 101 से 300 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 8 रुपये और एक महीने में 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर प्रति टिकट पांच रुपये की फीस देनी होती है.

Leave a Comment