1980 के दशक में Royal Enfield 350 की कीमत थी इतनी कम, पुराना बिल देख लोग रह गए हैरान

By
On:
Follow Us

भारत की सड़कों पर Royal Enfield का दबदबा किसी से छिपा नहीं है। इस ब्रांड के कई वेरिएंट ऐसे हैं, जो लोगों के दिल और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ते हैं। 1980 के दशक में Royal Enfield 350 ने अपनी अलग ही पहचान बनाई थी, जिसे लोग आज भी पसंद करते हैं।

पुराना बिल देख लोग रह गए हैरान

आज अगर आप इसे खरीदना चाहें, तो आपको ₹2 लाख से ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि 1980 के दशक में इसकी कीमत बेहद कम हुआ करती थी। 1980 के दशक में Royal Enfield 350 की कीमत थी इतनी कम, पुराना बिल देख लोग रह गए हैरान।

आज की कीमत से 10 गुना कम थी तब की कीमत

अगर आज की कीमत की बात करें, तो यह 1980 के दशक की तुलना में दस गुना ज्यादा हो चुकी है। अब इस बाइक को खरीदने के लिए भारी रकम खर्च करनी पड़ती है। खास बात यह है कि आज के समय में यह मॉडल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है, फिर चाहे वो लड़के हों या लड़कियां।

1980 के दशक में Royal Enfield 350 की कीमत थी इतनी कम, पुराना बिल देख लोग रह गए हैरान

Royal Enfield 350 उस समय इतने में मिलती थी!

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जो Royal Enfield 350 आज ऑटो सेक्टर की शान मानी जाती है, वह 36 साल पहले बेहद कम कीमत पर मिलती थी। एक पुराना बिल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें 1986 में खरीदी गई Royal Enfield Bullet 350 की कीमत मात्र ₹18,700 लिखी हुई है।