Auto Jugaad Video: ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने भिड़ाया तगड़ा जुगाड़, ऑटो मॉडिफाई कर बना डाली रॉयल कार,
ये भी पढ़े – Sanp ka Video: शख्स को खतरनाक सांप के साथ खिलवाड़ करना पड़ा महंगा, चूमते ही सांप ने कर दिया पलटवार,
Auto Jugaad Video: ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने भिड़ाया तगड़ा जुगाड़, ऑटो मॉडिफाई कर बना डाली रॉयल कार, कई बार होता है कि लोग अपनी ज़िंदगी में कुछ नया और अनोखा करने की कोशिश करते हैं। इसी तरह एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी ऑटो को एक खूबसूरत रॉयल लक्ज़री कार में बदल दिया है। लोग उसकी यह सोच को सराह रहे हैं और इसे देसी तगड़े जुगाड़ का उदाहरण मान रहे हैं। दुनिया में जुगाड़ू लोगों की कोई कमी नहीं है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स ने इन दिनों ऐसी ही ट्रिक बनाई है, जिसमें इस शख्स ने ऑटो को इस तरह से मॉडिफाई किया है कि वह एक लग्जरी कार की तरह दिखती है .
हम आपको बता दे की इस वायरल वीडियो में आपने देख ही लिया होगा की कैसे शख्स ने पुराने ऑटोरिक्शा को लग्जरी कार की तरह खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। जिससे यह यात्रियों को लग्जरी कार का मजा दे रही है। जिसके पिछले हिस्से में एक्स्ट्रा सीट भी जोड़ी गई है. वीडियो में दिख रहा यह ऑटो पूरी तरह से खुला हुआ है. ऑटोरिक्शा दिखने में प्रीमियम और लग्जरियस लग रहा है.
ये भी पढ़े – Viral Video: 12वीं पास देहाती महिला ने उड़ाए सबके होश, फर्राटेदार इंग्लिश बोलते वीडियो हुआ वायरल,
ऑटो को देसी जुगाड़ से बना डाली लग्जरी कार, देखिए अनोखे जुगाड़ की वायरल तस्वीरें ,आपको बता दे देसी जुगाड़ पुराने लगाकर ऑटो को लक्ज़री कार जैसे बनाने का वीडियो को “हर्ष गोयनका ” नाम के एक अकॉउंट ने ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को उपलोड किये जाने से अब तक लाखो से अधिक लाखो लोगो ने देख लिया है और चार सौ लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
2 thoughts on “Auto Jugaad Video: ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने भिड़ाया तगड़ा जुगाड़, ऑटो मॉडिफाई कर बना डाली रॉयल कार,”
Comments are closed.