Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत बोगदा पुल क्षेत्र में रूट डायवर्जन, 28 मई से 27 जून तक यातायात में बदलाव

By
On:

भोपाल: भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के तहत पुल बोगदा के पास नया मेट्रो स्टेशन बन रहा है. इस काम के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए इलाके के यातायात का रास्ता बदल दिया गया है. यह बदलाव 28 मई से शुरू होकर 27 जून 2025 तक लगभग एक महीने तक रहेगा. इस दौरान भारी और मध्यम वाहनों के लिए प्रभात चौराहा से पुल बोगदा होकर भारत टॉकीज और प्रभात चौराहा से पुल बोगदा होकर जिंसी, धर्मकांटा और मैदामिल जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा. हल्के और दोपहिया वाहनों के लिए पुल बोगदा से शिव मंदिर रोड जिंसी के सामने तक का एक तरफ का रास्ता बंद किया जाएगा.

28 मई से बदला ट्रैफिक रूट
डायवर्सन के समय प्रभात चौराहा से पुल बोगदा होकर भारत टॉकीज या रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म नंबर 6 की तरफ जाने वाले वाहन प्रभात चौराहा से परिहार चौराहा, अशोका गार्डन, अस्सी फीट रोड, स्टेशन बजरिया तिराहा, भारत टॉकीज ओवरब्रिज, संगम टॉकीज तिराहा होकर जा सकते हैं. पुल बोगदा से भारत टॉकीज की तरफ जाने वाले हल्के और दोपहिया वाहन जिंसी के सामने तक एक तरफ के रास्ते से चल सकते हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News