रहवासियों ने की अतिक्रमण हटाने की मांग
शाहपुर। शासकीय भूमि पर दर्ज 30 फीट की सडक़ मात्र 10 फीट की रह गई है। स्थानीय रहवासियों ने अतिक्रमण हटाकर सडक़ को 30 फीट की करने की मांग की है। यह सड़क घोड़ाडोंगरी तहसील के खसरा नंबर 708 में दर्ज है।
स्थानीय रहवासी अरविंदर सिंह पोपली द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि खसरा नंबर 708 और 667 के बीच यह रोड स्थित है। तहसील के रिकॉर्ड में 30 फीट चौड़ी सड़क दर्ज है। जबकि मौके पर यह मात्र 10 फीट की ही है। खसरा नंबर 708 में हो रहे निर्माण कार्य को लेकर भूपेंद्र सिंह पोपली द्वारा की गई शिकायतों के बावजूद तहसीलदार महिमा मिश्रा ने इसे आबादी भूमि का मामला बताकर किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया है। हालांकि, रिकॉर्ड के अनुसार, 1968-69 में यह भूमि घास की भूमि के रूप में दर्ज थी। वर्तमान में, इस भूमि का एक भाग शासकीय स्कूल के लिए आवंटित है, जबकि शेष भाग को आबादी मद में परिवर्तन किया गया है।
इनका कहना…
खसरे की जांच करवायी जा रही हैं और पुराने रिकॉर्ड निकलवाकर पता किया जा रहा है कि किस वर्ष में भूमि को आबादी घोषित किया गया था। कलेक्टर की अनुमति के बिना ऐसा परिवर्तन संभव नहीं है और रोड के संबंध में पटवारी से रिपोर्ट मंगवाकर नोटिस जारी किया जा रहा है।
महिमा मिश्रा, तहसीलदार, घोड़ाडोंगरी
यह खबर भी पढ़िए:- Minister in charge of Betul : नरेंद्र शिवाजी पटेल बने बैतूल के प्रभारी मंत्री