जर्जर मार्ग होने से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं
Road turned into potholes – दामजीपुरा – दामजीपुरा से भैंसदेही को जाने वाला मार्ग गड्ढों में तब्दील होकर अत्यंत जर्जर हो गया है जिससे आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। खस्ताहाल हो चुके इस सडक़ की मरम्मत करने की क्षेत्रवासियों ने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि सडक़ खराब होने से उन्हें बेहद परेशानियां हो रही हैं।
मौन साधे बैठे हैं अधिकारी | Road turned into potholes
- ये खबर भी पढ़िए :- Potholes Filled : नगर पालिका ने सडक़ों के गड्ढे भरे
इस मार्ग पर मोहटा, पालंगा, चिमईपुर, खुरदाखेरा एवं डोडाजाम, कुनखेड़ी ऐसे कई गांव आते हैं। यहां के ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग खराब होने के कारण कई दुर्घटनाएं भी होती है, उसके बावजूद भी विभागीय अधिकारी मौन बने बैठे हैं। खास बात ये है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी इस ओर देखना उचित नहीं समझ रहे।
आज तक नहीं हुई मरम्मत | Road turned into potholes
ग्रामीणों का कहना है की प्रधानमंत्री सडक़ जब से बनी है उसके बाद से आज तक इस मार्ग का कोई मरम्मत कार्य ठेकेदार द्वारा किया गया ना ही विभागीय अधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया। हालत यह है कि अगर कोई बीमार हो जाए तो उसे दामजीपुरा से लाने में ही दो से तीन घंटे लग जाते हैं। जिससे कई बार ग्रामीणों की जान भी चली गई है। ग्रामीणों ने जिला विभागीय अधिकारी एवं जिला कलेक्टर से दामजीपुरा, कुनखेड़ी, मोहटा मार्ग का मरम्मत कार्य कराये जाने की मांग की है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Potholes on Roads : बारिश में सडक़ों पर हुए गड्ढे