Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सड़क हादसे ने खोली नगर निगम की पोल, भोपाल में बस 3 फीट नीचे धंसी

By
On:

भोपाल। राजधानी की सड़कों की जर्जर हालत एक बार फिर उजागर हो गई है। एमपी नगर के बाद रायसेन रोड स्थित पटेल नगर में पीडब्ल्यूडी की सड़क में सिटी बस के पहिए धंस गए। करीब 3 फीट तक बस के पहिए सड़क के अंदर समा गए। इससे करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। काफी प्रयास के बाद भी जब के पहिए बाहर नहीं निकले तो क्रेन बुलाना पड़ी। बस के हटते ही ट्रैफिक पुलिस ने खराब हिस्से को कवर करते हुए बैरीकेट्स लगा दिए है।

एमपी नगर में भी धंसी थी सड़क

दरअसल दो दिन पहले बोर्ड ऑफिस चौराहा से ज्योति सिनेमा की तरफ जाने वाली सड़क अचानक धंस गई थी। यह हादसा प्रदेशभर में सुर्खियों में बना रहा। हालांकि पीडब्ल्यूडी देर रात ही इसकी मरम्मत कर दी, लेकिन अगले दिन रायसेन रोड स्थित पटेल नगर में पीडब्ल्यूडी की सड़क में सिटी बस के पहिए धंस गए। लोगों ने इसके बीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिए, जो वायरल हो रहा है।

पीडब्ल्यूडी की सड़क

मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने बस को बाहर निकलवाने में मदद की, फिर सड़क के खराब हिस्से पर बेरीकेट्स रख दिए, ताकि दोबारा कोई वाहन इसमें न फंसे। बताया जाता है कि यह पीडब्ल्यूडी की सड़क है। वहीं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का दावा है कि मुख्य सड़क जरूर पीडब्ल्यूडी की है, लेकिन जिस हिस्से में बस के पहिए फंसे, वह दूरी पर है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News