Realme 3 Pro Offer – 16 हज़ार की भारी डिस्काउंट ख़रीदे Realme का ये धासू फ़ोन, जाने फीचर्स,

By
On:
Follow Us

Realme 3 Pro Offer – 16 हज़ार की भारी डिस्काउंट ख़रीदे Realme का ये धासू फ़ोन, जाने फीचर्स,

Realme 3 Pro Offer – 16 हज़ार की भारी डिस्काउंट ख़रीदे Realme का ये धासू फ़ोन, जाने फीचर्स, अगर आप ज़्यादा अच्छे फीचर्स वाला बजट फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं. लेकिन कई बार हमें फीचर्स और लुक के मामले में मिड-रेंज और प्रीमियम फोन ही पसंद आते हैं. ऐसे में सोचिए कितना अच्छा हो कि आपको बजट की कीमत में मिड-रेंज फोन मिल जाए. जी हां ऐसा मुमकिन है, क्योंकि रियलमी के ट्रिपल कैमरा फोन की कीमत कम हो गई है. इस फोन को पहले से लगभग आधे दाम में घर लाया जा सकता है.

ये भी पढ़े : Dulha Dulhan Ka Video – रस्मों रिवाज के बीच दुल्हन पर ही गिर पड़े मेहमान 

फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, रियलमी 3 प्रो का प्राइज़ ड्रॉप यानी कि कीमत में कटौती हुई है, जिसके बाद फोन को अब 15,999 रुपये के बजाए सिर्फ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी कि ग्राहकों को अब इसपर पूरे 6 हज़ार रुपये कम देने होंगे. तो आइए जानते हैं रियलमी 3 प्रो के फुल स्पेसिफिकेशंस के बारे में|

Realme 3 Pro के फीचर्स :

Realme 3 Pro में आपको 6.3 इंच की ड्यूड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा. इसका डिस्प्ले का FHD+ रेज़ोलूशन. फोन पर कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है. रियलमी 3 प्रो को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 और GPU एड्रेनो 616 के साथ लॉन्च किया गया है|

ये भी पढ़े : Flying Car Video – देखते ही देखते बंदे ने हवा में उड़ाई तेज रफ़्तार कार 

कैमरे की बात करें तो Realme 3 Pro के रियर में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो कि सोनी का IMX519 सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.7 है. इसके अलावा फोन का साथ दूसरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है. सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें AI से लैस 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यानी कि आपको बजट कीमत में कुल 4 कैमरे इस्तेमाल करने का एक्सपीरिएंस मिलेगा| पावर के लिए रियलमी 3 प्रो में 4045 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि CABC मोड सपोर्ट के करती है. इसके ज़रिए बैटरी लाइफ को 10% तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी ने इस फोन में VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज सपोर्ट करता है|