Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रश्मिका मंदाना का वादा– ‘द गर्लफ्रेंड’ होगी खास, इंतज़ार ज़रूर होगा सफल

By
On:

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। इस वक्त वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' को लेकर सुर्खियों में आ गईं हैं। इस फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है, जिसे सोशल मीडिया पर जल्द रिलीज करने के लिए ट्रेंड किया जा रहा है। अब फिल्म को लेकर अभिनेत्री ने जानकारी साझा करते हुए फैंस को तसल्ली दी है। आइए जानते हैं रश्मिका ने क्या कहा। 

फिल्म को लेकर दी ये जानकारी
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' के प्रति दर्शकों की बेसब्री देख अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है। उन्होंने फिल्म निर्देशक राहुल रविंद्रन के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मेरे प्यारों, मुझे पता है कि आपको इंतजार करना पड़ रहा है और आपका ट्रेंड भी शानदार है। आप भरोसा रखें, राहुल रवींद्रन इस फिल्म को आपके लिए शानदार बनाने में जुटे हैं। यह एक खास फिल्म है।'

रश्मिका ने फैंस से किया वादा
आगे ट्वीट में अभिनेत्री ने लिखा, 'ये शानदार फिल्म है, जिनके बारे में आमतौर पर ज्यादा बात नहीं होती। ये पूरी तरह किरदारों पर बनी फिल्म है और यही इसकी सबसे खास बात है। हम वादा करते हैं कि हम आपको सबसे बेहतरीन फिल्म देंगे और ये इंतजार आपके लिए यादगार होगा। आज आपने जो प्यार दिखाया, उसके लिए हम प्रक्रिया को और तेज करेंगे और जल्द से जल्द ये फिल्म आपके सामने लाएंगे।'

रश्मिका के पोस्ट पर निर्देशक ने दिया जवाब
एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर निर्देशक राहुल रविचंद्रन ने रीट्वीट करते हुए जवाब दिया। उन्होंने लिखा, यह लड़की हमारी फिल्म की आत्मा और रीढ़ है। बहुत ज्यादा प्यार रश्मिका और हां, वास्तव में हम आप सभी को एक अच्छा अनुभव देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

'द गर्लफ्रेंड' फिल्म के बारे में 
राहुल रविचंद्रन के निर्देशन में 'द गर्लफ्रेंड' फिल्म को बनाया जा रहा है। वहीं, इसका निर्माण धीरज मोगिलिनेनी और विद्या कोप्पिनीडी ने किया है। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में रश्मिका के अलावा दीक्षित शेट्टी भी नजर आएंगे। यह एक प्रेम कहानी है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News