Rashifal 9 February 2023: आज प्रमोशन की खुशखबरी मिल सकती है, जीवनसाथी से किसी बात पर मन-मुटाव हो सकता है, आज दिन की शुरुआत में कुछ रुकावटें आ सकती हैं. सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा।
मेष Rashifal 9 February 2023– आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा . कोई जरुरी काम आज टाइम से पूरा हो जायेगा. आज किसी जरुरतमंद की मदद करने में संकोच न करें. सबकी दुवाओं से कोई सुखद परिणाम आएगा. इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर को काफी धनलाभ होगा, आप माला-माल हो जायेंगा.
वृषभ Rashifal 9 February 2023– आज आपके दिमाग में मनोरंजन की बात छाई रहेगी. आगे कदम बढ़ाएं और आपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ मिल कर कुछ खास करें. नौकरी-व्यवसाय के जगह भी साथी कर्मचारियों का और उच्च पदाधिकारियों का व्यवहार सहयोगपूर्ण न होने से मानसिक हताशा पैदा हो सकती है.
यह भी पढ़े - Love Rashifal 9 February 2023: आपका दिन पार्टनर के साथ प्यार और जोश के साथ बीतेगा, दिन रोमांस से भरा रहेगा
मिथुन Rashifal 9 February 2023– कार्य स्थल पर नवीन समीकरणों के चलते आप पूरे समय व्यस्त रहेंगे. कुछ रुकी हुई परियोजनाएं अब प्रगति कर सकती है. नौकरीपेशा जातकों को आज प्रमोशन की खुशखबरी मिल सकती है तथा इच्छित स्थान पर स्थानांतरण भी संभव है.
कर्क Rashifal 9 February 2023– आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है. निगेटिव थॉट्स को आज दिमाग में न आने दें. धनलाभ का योग बन रहा है, साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होने वाला है. इस राशि के छात्रों को आज भविष्य के लिए योजना बनाकर पढ़ाई करने की जरुरत है.
सिंह Rashifal 9 February 2023 – आज दिन की शुरुआत में कुछ रुकावटें आ सकती हैं. सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा. आज आपको आर्थिक योजना मैं लाभ मिलेगा. पड़ोसी से तनाव मिल सकता है.
कन्या Rashifal 9 February 2023– आज आप में से कुछ लोगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. अपने साहस और संगठित कार्य के बल पर आप आसानी से उन पर पर विजय प्राप्त कर सकतें हैं. नौकरीपेशा जातकों को अधीनस्थों के कारण कुछ आकस्मिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
तुला Rashifal 9 February 2023– आज कार्यक्षेत्र में आज आपको कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. आपकी समझ और विनम्रता से लोग काफी प्रभावित होंगे. परिवार में चल रही समस्यायें आज सुलझ जायेंगी. दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा.
वृश्चिक Rashifal 9 February 2023– आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको गलत साबित करने की पुरजोर कोशिश करेगा. आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. विचारों की दृढ़ता के साथ आप सावधानीपूर्वक काम करेंगे. व्यवस्थित रूप से आर्थिक विषयों का आयोजन कर सकेंगे.
धनु Rashifal 9 February 2023– आज के दिन आप में से कुछ की इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. व्यवस्थित रूप से कार्य करने पर चीजें आपको आगे बढ़ाएंगी. यदि आप आयात या निर्यात से जुड़े हैं और विदेश यात्रा के इच्छुक हैं, तो आप विदेशी यात्रा भी कर सकते हैं. भविष्य में यह यात्रा अति लाभदायक सिद्ध हो सकती है.
मकर Rashifal 9 February 2023– आज आपको किस्मत का साथ मिलेगा. छोटे-मोटे धनलाभ होते रहेंगे. फिज़ूलखर्ची से बचें. इस राशि के टीचर का आज ट्रांसफर किसी ऐसी जगह हो सकता है. जहां से आपका कन्वेंस काफी अच्छा रहेगा. विवाहितों का किसी बात पर जीवनसाथी से मन-मुटाव हो सकता है.
यह भी पढ़े - Rashifal 8 February 2023: जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आपको परेशान कर सकता है, किस्मत साथ देगी
कुंभ Rashifal 9 February 2023 – आज का दिन इश्वर के स्मरण में बीतेगा. धार्मिक कार्य में आप व्यस्त रहेंगे. नौकरी-व्यवसाय में अनुकूल परिस्थिति रहेगी. आज आपका हर कार्य सरलता से पूर्ण होगा. मान-सम्मान मिलेगा. किसी भी कार्य में सोचकर शीघ्र निर्णय लीजिएगा.
मीन Rashifal 9 February 2023 – आज आपको मिले-जुले परिणाम मिलेंगे, लेकिन अंततः चीजें आपके पक्ष में और आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगी. पूर्वार्ध में थोड़ा निराश हो सकते हैं. किन्तु शांति और धैर्य रखते हुए आगे बढ़ने से चीजे आपके नियंत्रण में आती रहेंगी.
Real superb information can be found on website.Raise blog range