Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ऑपरेशन सिंदूर के जश्न में INS विक्रांत पहुंचे राजनाथ सिंह, वीर जवानों का किया सम्मान

By
On:

पहलगाम अटैक का जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से दिया. भारत ने पाकिस्तान में ड्रोन और मिसाइलों की बरसात कर दी. पाकिस्तान में हर तरफ धुआं-धुआं हो गया. आतंकियों में हाहाकार मच गया. देखते ही देखते दहशतगर्दों की लाशें बिछ गईं. आतंकियों के ठिकाने तबाह हो गए. जंग चाहने वाले पाकिस्तान को भारत ने स्वाद चखा दिया. अब राजनाथ सिंह ने समंदर से पाकिस्तान को ललकारा है. राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को उस ताकत से परिचय कराया है, जिससे ऑपरेशन सिंदूर में वह तबाह होने से बचा.

जी हां, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक वक्त तो ऐसा आया जब पाकिस्तान में तबाही मचाने के लिए INS विक्रांत कराची की ओर कूच कर गया. INS विक्रांत के टारगेट पर कराची शहर था. मगर तभी खतरे को भांप शहबाज शरीफ सीजफायर की गुहार लगाने लगे. पाकिस्तान की उस गुहार पर भारत का दिल पसीज गया और फिर सीजफायर हो गया. हालांकि, भारत ने साफ कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है. इसके संकेत भारत की तैयारियों से भी दिखते हैं.

तस्वीर नहीं ललकार है
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी शुक्रवार को भारत की शान INS विक्रांत पर सवार दिखे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने INS विक्रांत पर सवार होकर नौसेना के जवानों के साथ खिंचवाई. यह तस्वीर केवल तस्वीर नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लिए काल है. यह पाकिस्तान की तबाही का सामान है. रनाजथ सिंह के पीछे INS विक्रांत पर मिग 29 के दिख रहे हैं. यह बताता है कि भारत कभी भी पाक की हिमाकत का जवाब देने के लिए समंदर में भी तैयार है.

टेंशन में शहबाज-मुनीर
अरब सागर में मौजूद INS विक्रांत की इस तस्वीर को देख शहबाज शरीफ और मुल्ला आसिम मुनीर की टेंशन बढ़ जाएगी. यह तस्वीर इस बात का संकेत दे रही है कि पाकिस्तान को पिछली बार छोड़ दिया. इस बार INS विक्रांत नहीं छोड़ेगा. अगर उसने हिमाकत की तो INS विक्रांत कराची पर चढ़ाई कर देगा और फिर तबाही का मंजर पूरी दुनिया देखेगी. राजनाथ सिंह के साथ नेवी चीफ समेत अन्य टॉप अफसर दिखे. राजनाथ सिंह अरब सागर के समंदर में नेवी के जवानों संग ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने पहुंचे थे.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News