Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बोर्ड ऑफिस चौराहा में बारिश ने खोली सड़क की खामियाँ, लगभग 10 फीट गड्ढा

By
On:

भोपाल।  मध्य प्रदेश में बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सड़क धंसने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मेन रोड पर गड्ढा होने से आने-जाने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। इसी गड्डे के नीचे से सीवेज लाइन गुजरी हुई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के कारण ये हाल हुआ है।

कांग्रेस नेता ने किया प्रदर्शन

भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सड़क पर लगभग 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। बोर्ड ऑफिस चौराहा शहर के व्यस्त इलाकों में से एक है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये गड्ढा आनेजाने वाले लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। हालांकि प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर गड्ढे को कवर कर लिया है। वहीं सड़क धंसने के बाद कांग्रेस प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बारेलिया गड्ढे के पास ही बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभिनव बारेलिया ने कहा कि भोपाल ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की सड़कों का यही हाल है।

 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News