Search E-Paper WhatsApp

Railway GRP Video : ट्रैन के आगे कूदा युवक, कुछ पल दूर थी मौत GRP पुलिस ने बचाई जान   

By
On:

मुंबई – मुंबई से सटे ठाणे से एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने जान देने के लिए ट्रेन के आगे छलांग लगाई। हालांकि, एक अलर्ट पुलिसकर्मी ने सही समय पर उसे देख लिया और उसे सही समय पर पटरियों से खींच उसकी जान बचा ली।

घटना बुधवार दोपहर 2 बजे ठाणे के विठ्ठलवाडी रेलवे स्टेशन की है। आज इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद जाता है। तभी वहां खड़े एक पुलिसकर्मी की नजर युवक पर पड़ जाती है।

सिर्फ 3 सेकंड के अन्दर पुलिसकर्मी कूदकर ट्रैक पर पहुंचता है और ट्रेन आने से पहले युवक को धक्का देकर पटरी से हटा देता है। युवक की जान बच जाती है, लेकिन वहां खड़ा हर कोई यह हादसा देख हैरत में पड़ जाता है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News